Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. Russia Ukraine War News : 'जबरन 2 लाख बच्चों को अपने साथ ले गए रूसी सैनिक', जेलेंस्की का बड़ा आरोप

Russia Ukraine War News : 'जबरन 2 लाख बच्चों को अपने साथ ले गए रूसी सैनिक', जेलेंस्की का बड़ा आरोप

Russia Ukraine War News: जेलेंस्की ने देश के नाम एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘इस अपराधिक नीति का मकसद लोगों की चोरी करना भर नहीं है बल्कि ले जाए लोगों की यूक्रेन की यादों को मिटाना है और उन्हें लौटने के काबिल नहीं छोड़ना है।’’

Edited by: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published on: June 02, 2022 14:57 IST
Volodymyr Zelenskyy- India TV Hindi
Image Source : AP Volodymyr Zelenskyy, President, Ukraine

Highlights

  • यूक्रेन के जितने नागरिकों को लेकर गए उनमें दो लाख बच्चे भी शामिल-जेलेंस्की
  • रूस को युद्ध के मैदान में दिखा देंगे कि यूक्रेन को जीता नहीं जा सकता-जेलेंस्की

Russia Ukriane War News : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने बुधवार को कहा कि रूसी सैनिक अपने साथ बलपूर्वक यूक्रेन के जितने नागरिकों को लेकर गए हैं उनमें दो लाख बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इनमें अनाथालय से ले जाए गए, माता पिता के साथ ले जाए गए और अपने परिवारों से अलग हो गए बच्चे शामिल हैं। 

उनका मकसद यूक्रेन की यादों को मिटाना

राष्ट्रपति ने जेलेंस्की बुधवार की रात को देश के नाम एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘इस अपराधिक नीति का मकसद लोगों की चोरी करना भर नहीं है बल्कि ले जाए लोगों की यूक्रेन की यादों को मिटाना है और उन्हें लौटने के काबिल नहीं छोड़ना है।’’ 

यूक्रेन को जीता नहीं जा सकता जेलेंस्की

उन्होंने कहा कि यूक्रेन दोषियों को दंडित करेगा लेकिन पहले वह रूस को युद्ध के मैदान में दिखा देगा कि ‘‘ यूक्रेन को जीता नहीं जा सकता, हमारे लोग आत्मसमर्पण नहीं करेंगे और हमारे बच्चे आक्रमणकारियों की संपत्ति नहीं बनेंगे।’’ 

युद्ध में अब तक 243 बच्चे मारे गए

राष्ट्रपति ने कहा कि रूस से कब्जे वाले इलाकों में युद्ध में अब तक 243 बच्चे मारे गए हैं, 446 घायल हुए हैं, और 139 बच्चे लापता हैं। उन्होंने कहा कि यह संख्या अधिक भी हो सकती है क्योंकि रूसी सैनिकों के कब्जे वाले इलाकों की स्पष्ट स्थिति के बारे में उनकी सरकार को जानकारी नहीं है। उन्होंने 11 बच्चों के नामों का जिक्र किए और उनकी मौत के बारे में जानकारी दी। (भाषा)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement