Highlights
- रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी विक्टर मेदवेदचुक हिरासत में लिए गए।
- मेदवेदचुक रूस समर्थक पार्टी 'अपोजिशन प्लेटफॉर्म-फॉर लाइफ' के प्रमुख हैं।
- यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में रूसी भाषी लोगों का नेतृत्व करते हैं विक्टर मेदवेदचुक
कीव: रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग जारी है और इसको 47 दिन पूरे हो चुके हैं। हालांकि अभी तक इस युद्ध का कोई नतीजा नहीं निकला है। इस बीच खबर मिली है कि यूक्रेन के विपक्षी नेता और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी विक्टर मेदवेदचुक (Viktor Medvedchuk) को हिरासत में लिया गया है। विक्टर रूस समर्थक हैं।
विक्टर को यूक्रेन की एसबीयू गुप्तचर सेवा के विशेष अभियान के दौरान हिरासत में लिया गया है। यूक्रेन के अधिकारियो ने यह जानकारी दी है। यूक्रेन की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख इवान बाकानोव ने एजेंसी के टेलीग्राम चैनल पर कहा कि मेदवेदचुक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इससे पहले राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें मेदवेदचुक बैठे हुए थे और उनके हाथों में हथकड़ी लगी थी। मेदवेदचुक रूस समर्थक पार्टी 'अपोजिशन प्लेटफॉर्म-फॉर लाइफ' के प्रमुख हैं। उन्हें युद्ध शुरु होने से पहले घर में नजरबंद कर दिया गया था, लेकिन बाद में वह फरार हो गए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्टर मेदवेदचुक की छोटी बेटी के गॉडफादर की भूमिका में पुतिन ही हैं। पुतिन ने ही उनकी बेटी को करियर में आगे बढ़ाने में मदद की है। गौरतलब है कि यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में कई रूसी भाषी लोग रहते हैं और विक्टर मेदवेदचुक इसी पूर्वी हिस्से के नेता हैं। ये लोग रूस के समर्थक हैं और अमेरिका विरोधी हैं। (इनपुट:एजेंसी)