Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. Russia Ukraine War: युद्ध में अब तक यूक्रेन के कितने सैनिकों की मौत? रूस ने जारी किया हैरान कर देने वाला आंकड़ा

Russia Ukraine War: युद्ध में अब तक यूक्रेन के कितने सैनिकों की मौत? रूस ने जारी किया हैरान कर देने वाला आंकड़ा

Russia Ukraine War: संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, रूस के 24 फरवरी को यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई शुरू करने के बाद से 5,587 यूक्रेनी नागरिक मारे गए हैं, जबकि 7,890 अन्य लोग घायल हुए हैं। हालांकि, इस अनुमानित आंकड़े के असल आंकड़े से काफी कम होने की आशंका है।

Edited By: Shilpa
Updated on: August 23, 2022 18:51 IST
Ukraine Soldiers Death by Russia - India TV Hindi
Image Source : AP Ukraine Soldiers Death by Russia

Highlights

  • यूक्रेन के नौ हजार सैनिकों की मौत
  • रूस ने जारी किया मौत का आंकड़ा
  • पांच हजार से अधिक नागरिक भी मारे गए

Russia Ukraine War: रूस के फरवरी के आखिर में यूक्रेन पर हमला करने के बाद से करीब नौ हजार यूक्रेनी सैनिक युद्ध में मारे गए हैं। यूक्रेन की सेना के प्रमुख जनरल वेलेरी जालुज्नी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अब भी युद्ध खत्म होने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। जनरल वेलेरी जालुज्नी ने एक कार्यक्रम में कहा कि यूक्रेन के कई बच्चों की देखभाल करने की जरूरत है क्योंकि ‘उनके पिता अग्रिम पंक्ति पर तैनात हैं और उनमें से करीब 9,000 नायक जान गवां चुके हैं।’ वहीं, एक अधिकारी ने बताया कि निकोपोल में सोमवार को रूसी गोलाबारी में चार लोग घायल हो गए। 

नाइपर नदी पर बसे इस शहर में 12 जुलाई से रूसी हमले तेज होने के बाद हालात खराब हैं, यहां 850 इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं और उसकी करीब आधी आबादी शहर छोड़कर जा चुकी है। निकोपोल में अपने तबाह हो चुके चार मंजिला मकान के बाहर खड़ीं लीउदमाइला शिशकिना (74) ने कहा, ‘मैं रूस से नफरत करती हूं।’ शिशकिना के मकान की एक भी दीवार नहीं बची है। 10 अगस्त को हुए विस्फोट में वह घायल हो गईं और उनके पति एंतोली (81) की मौत हो गई। शिशकिना के बेटे पावलो ने कहा, ‘द्वितीय विश्व युद्ध ने भी मेरे पिता को मुझसे नहीं छीना, लेकिन रूसी युद्ध ने उन्हें छीन लिया।’

यूक्रेन के 5 हजार से अधिक लोगों की मौत

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, रूस के 24 फरवरी को यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई शुरू करने के बाद से 5,587 यूक्रेनी नागरिक मारे गए हैं, जबकि 7,890 अन्य लोग घायल हुए हैं। हालांकि, इस अनुमानित आंकड़े के असल आंकड़े से काफी कम होने की आशंका है। संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने सोमवार को बताया कि रूसी कार्रवाई शुरू होने के बाद से कम से कम 972 यूक्रेनी बच्चे मारे गए या घायल हुए। यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक कैथरीन रसेल ने बताया कि ये संयुक्त राष्ट्र द्वारा सत्यापित आंकड़े हैं लेकिन ‘हमारा मानना है कि वास्तविक संख्या बहुत अधिक है।’

युद्ध खत्म होने के कोई आसार नहीं

यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध खत्म होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। एक दिन पहले ही खबर आई थी कि यूक्रेन के मुख्य परमाणु संयंत्र से नदी पार रूसी गोलाबारी में सोमवार को चार लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी थी। यह हमला ऐसे समय हुआ है, जब कुछ ही घंटे पहले परमाणु आपदा रोकने के लिए क्षेत्र को हमलों से बचाने को लेकर फिर से अंतरराष्ट्रीय अपील की गई है। निकोपोल नीपर नदी के दूसरी ओर और जापोरिजजिया परमाणु संयंत्र से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित है। निकोपोल पर तीन बार रॉकेट और मोर्टार से हमले किए गए। इसकी चपेट में मकान, एक किंडरगार्टन, बस स्टेशन और कई दुकानें आई हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement