कीव: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। इस बीच हाल के दिनों में रूस ने यूक्रेन में हमले तेज कर दिए हैं। रूस ने पिछले तीन दिन में तीसरी बार यूक्रेन के रिहायशी इलाकों पर हवाई हमला किया है। रूस की ओर से ताजा किए गए हमलों में एक बच्चे सहित 12 लोगों की मौत हो गई है। यूक्रेन की बचाव सेवा के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सुमी क्षेत्र में ड्रोन से किए गए हमले में दो बच्चों सहित 11 घायल भी हुए हैं। उन्होंने मलबे के नीचे और भी लोगों के फंसे होने की आशंका जताई है।
लगातार हमलावर है रूस
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि रूसी ड्रोन ने मंगलवार तड़के लुखीव शहर में एक शैक्षणिक प्रतिष्ठान की डॉर्मेटरी को निशाना बनाया। इससे पहले, रविवार को रूस ने उत्तर यूक्रेन के सुमी क्षेत्र में एक रिहायशी इलाके में क्लस्टर हथियारों से लैस बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई थी और 84 अन्य घायल हुए थे।
रूस ने किए मिसाइल हमले
सोमवार को दक्षिणी बंदरगार शहर ओडेसा में रूस के मिसाइल हमले से एक अपार्टमेंट में आग लग गई, जिसमें कम से कम 10 लोग मारे गए और 43 अन्य घायल हो गए थे। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि लगातार जारी हवाई हमले साबित करते हैं कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की युद्ध खत्म करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।
शांति बहाली में रूस की दिलचस्पी नहीं
वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा, “रूस का हर नया हमला केवल पुतिन के वास्तविक इरादों की पुष्टि करता है। वह चाहते हैं कि युद्ध जारी रहे। शांति बहाली में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है। हमें रूस को बलपूर्वक न्यायसंगत शांति के लिए मजबूर करना चाहिए।” (भाषा)
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान: इस्लामाबाद में एक साथ नजर नहीं आ सकते 5 लोग, वजह जान चौंक जाएंगे आपPM मोदी-शी जिनपिंग के बाद अब जयशंकर और चीनी विदेश मंत्री की मुलाकात, जानें क्या हुई बात