Highlights
- खार्किव क्षेत्र में 30 से अधिक बस्तियों को रूस की सेना से मुक्त करा लिया
- रूस के कब्जे वाला इलाका हासिल करने पर जेलेंस्की ने अपने सैनिकों को दी बधाई
- सितंबर तक इलाका रूस से वापस लेने का दावा किया था जेलेंस्की ने
Russia Ukraine War News: यूक्रेन और रूस के बीच पिछले 7 माह से जंग जारी है। इसी बीच रूस ने जहां शुरुआती महीनों में ताबड़तोड़ हमले करके यूक्रेन के कई शहरों को तबाह कर दिया था। वहीं अब रूस कमजोर पड़ने लगा है। इसी का फायदा उठाकर यूक्रेन रूस द्वारा कब्जाए गए इलाकों को फिर वापस ले रहा है। इसी कड़ी में ताजा खबर के मुताबिक यूक्रेन ने रूस को बड़ा झटका दिया है। यूक्रेन की सेना ने खार्किव में हारा हुआ करीब एक हजार वर्ग किमी का इलाका दोबारा रूस से वापस ले लिया है।
रूस के कब्जे वाला इलाका हासिल करने पर जेलेंस्की ने अपने सैनिकों को दी बधाई
यूक्रेन की सेना ने दक्षिण और पूर्व में रूस की सेना से ये इलाका वापस हासिल कर लिया है। यूक्रेन की सेना इस बड़ी कामयाबी से काफी उत्साहित है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इस कामयाबी पर यूक्रेनी सेना को बधाई भी दी है। उन्होंने कहा है कि खार्किव क्षेत्र में 30 से अधिक बस्तियों को रूस की सेना से मुक्त करा लिया गया है।
सितंबर तक इलाका रूस से वापस लेने का दावा किया था जेलेंस्की ने
करीब दो माह पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा था कि वो सितंबर तक इस इलाके रूस से वापस ले लेंगे। यूक्रेन ने कहा है कि रूस के कब्जे वाले खार्किव के इलाकों में से एक कुपियांस्क व दो अन्य शहरों से नागरिकों को सुरिक्षत स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है।
यूक्रेन को मिली युद्ध में बढ़त
रिपोर्ट में ये कहा गया है कि यूक्रेन ने जिस इलाके में बढ़त बनाई है, रूसी सेना वहां से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर है। ये इलाका दरअसल एक बड़ा रेलवे जंक्शन है। यहां पर रूस रेल के जरिए अपने जवानों को बड़ी तादाद में भेज रहा है। इसके अलावा रूस इस इलाके में सैनिकों को पहुंचाने के लिए सड़क और हवाई मार्ग का भी सहारा ले रहा है। इसके लिए वो एमआई .26 परिवहन हेलीकाप्टरों का उपयोग कर रहा है। इस तरह के एक हेलीकाप्टर में करीब 80 सैनिक आ सकते हैं।