Highlights
- कीव के आसपास के क्षेत्रों में बृहस्पतिवार तड़के हुआ हमला
- यूक्रेन के दक्षिणी मोर्चे पर लड़ाई जारी
Russia Ukraine War news: यूक्रेन पर रूस की तरफ से ताबड़तोड़ मिसाइल हमलों के बाद अब ड्रोन हमले की खबर सामने आ रही है। यूक्रेन की राजधानी कीव के आसपास के क्षेत्रों में बृहस्पतिवार तड़के ड्रोन से हमला किया गया। जानकारी के मुताबिक यह हमला ईरान निर्मित कामिकेज ड्रोन से किया गया। घटना के बाद बचावकर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया।
लगातार चौथे दिन हवाई हमले की सायरन बजी
सोमवार को पूरे देश में बड़े पैमाने पर हुए रूस के घातक हमलों के बाद लगातार चौथी सुबह हवाई हमले का संकेत देने वाले सायरन की आवाज सुनी गई। कीव के क्षेत्रीय गवर्नर ओलेक्सी कुलेबा ने कहा कि हमला राजधानी के आसपास के इलाके में हुआ। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमले में कोई हताहत हुआ है या नहीं। यूक्रेन के दक्षिणी मोर्चे पर लड़ाई जारी रहने के बीच दक्षिणी शहर मायकोलाइव में रातभर हुई गोलाबारी में पांच मंजिला इमारत नष्ट हो गई।
यूक्रेन के दक्षिणी मोर्चे पर हमले होना आम बात
मायकोलाइव के मेयर ऑलेक्जेंडर सिएनकोविच ने कहा कि इमारत की ऊपरी दो मंजिलें एक ही हमले में पूरी तरह से नष्ट हो गईं और शेष पूरी इमारत मलबे में तब्दील हो गई। तत्काल यह स्पष्ट नहीं है कि घटना में क्या कोई हताहत हुआ है या नहीं। यूक्रेन के दक्षिणी मोर्चे पर सुबह हमले होना आम हो गया है। वहीं, यूक्रेन की सेना ने रूस के कब्जे वाले क्षेत्र को फिर से अपने अधिकार में लेने के लिए जवाबी कार्रवाई की।
रूस ने सोमवार को कीव को चार बार निशाना बनाया
रूस ने सोमवार को कीव को चार बार निशाना बनाया था। उस दिन देशभर में हुए रूसी हमलों में कम से कम 19 लोग मारे गए थे और 100 से अधिक घायल हो गए थे। पश्चिमी देशों के नेताओं ने इस सप्ताह यूक्रेन को और हथियार भेजने का संकल्प लिया है, जिसमें वायु रक्षा प्रणाली और हथियार शामिल हैं। कीव ने कहा है कि हमलावर रूसी सेना को हराने के लिए ये हथियार बेहद महत्वपूर्ण हैं।