Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। लेकिन अब यूक्रेन रूस पर लगता है कि भारी पड़ने लगा है। रूस पूरी ताकत के साथ अपने बारूदी ड्रोन से तो कभी मिसाइलों से ताबड़तोड़ हमले करता है, लेकिन यूक्रेन कई ड्रोन और मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर देता है। हाल ही में रूस ने अपनी सबसे ताकतवर हाइपरसोनिक मिसाइल 'किंझल' यूक्रेन पर दागी, लेकिन यूक्रेन ने पैट्रियट एंटी मिसाइल सिस्टम से उसे मार गिराया। यह मिसाइल सिस्टम यूक्रेन को अमेरिका से मिला है। अब ब्रिटेन ने भी यूक्रेन को ऐसी ताकतवर और घातक क्रूज मिसाइल दी है, जो रूस के छक्के छुड़ा सकती है।
ब्रिटेन ने गुरुवार को पुष्टि की कि वह रूसी हमले के खिलाफ यूक्रेन की मदद के लिए उसे लंबी दूरी की क्रूज़ मिसाइलें भेज रहा है। ब्रिटिश रक्षा मंत्री बेन वालेस के मुताबिक, ब्रिटेन यूक्रेन को 'स्टॉर्म शैडो' मिसाइलें 'दान' दे रहा है।
जानिए कितनी है 'स्टॉर्म शेडो' की मारक क्षमता
'स्टॉर्म शैडो' में लंबी दूरी तक मार कर सकती है। 250 किलोमीटर दूर भी कोई लक्ष्य है तोे यह उसे भेदने में सक्षम है। यानी इसकी मारक क्षमता 250 किलोमीटर से अधिक है। फाइटर जेट के माध्यम से इसे आसानी से दागा जा सकता है। ब्रिटेन ने कहा कि इन मिसाइलों की आपूर्ति से यूक्रेन को अपने क्षेत्रों से रूसी सेना को पीछे धकेलने में मदद मिलेगी। 'हाउस ऑफ कॉन्म्स' में एक बयान में रक्षा मंत्री वालेस ने कहा, 'आज, मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि ब्रिटेन ने यूक्रेन को 'स्टॉर्म शैडो' मिसाइलें दान की हैं।'
यूक्रेन लंबे समय से मांग रहा था लंबी दूरी के मारक हथियार
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की देश में पिछले साल संघर्ष शुरू होने के बाद से ही ऐसे हथियारों की मांग कर रहे थे लेकिन उनके अंतरराष्ट्रीय समर्थक लंबी दूरी के हथियार उन्हें प्रदान करने में संकोच कर रहे थे। लेकिन ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने इस मिसाइल को देने के लिए हरी झंडी दे दी। क्योंकि रूस की व्यूहरचना पर ब्रिटेन को शक है।