Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. Russia Ukraine News: जेलेंस्की ने कहा- 'पोलैंड नहीं भागा, कीव में ही हूं मैं'

Russia Ukraine News: जेलेंस्की ने कहा- 'पोलैंड नहीं भागा, कीव में ही हूं मैं'

यूक्रेन ने रूस के उस दावे को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की पोलैंड भाग गए हैं। जेलेंस्की ने कहा है कि वे पोलैंड भागे नहीं हैं, यूक्रेन में ही हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 05, 2022 8:29 IST
Russia Ukraine News- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Russia Ukraine News

Russia Ukraine News: यूक्रेन ने रूस के उस दावे को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की पोलैंड भाग गए हैं। जेलेंस्की ने कहा है कि वे पोलैंड भागे नहीं हैं, यूक्रेन में ही हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के कार्यालय की ओर से भी दावा किया गया है कि प्रेसिडेंट जेलेंस्की कीव में ही मौजूद हैं। यूक्रेन छोड़कर कही बाहर नहीं गए हैं। इससे पहले रूस की ओर से दावा किया गया था कि जेलेंस्की ने यूक्रेन छोड़ दिया है और वे पोलैंड चले गए हैं।

जेलेंस्की ने नया वीडियो जारी करके का है कि वे पोलैंड नहीं भागे हैं। इस दौरान उन्होंने यूरोपीय देशों से यूक्रेन के समर्थन में आने की अपील की है। वहीं यूक्रेन की संसद ने कहा कि राष्ट्रपति जेलेंस्की भागे नहीं हैं, वो राजधानी कीव में ही हैं। यूक्रेन बार-बार यह दावा कर रहा है कि रूस जेलेंस्की की जान लेने की कोशिश कर रहा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति आवास के पास एक रॉकेट का टुकड़ा भी मिला है। इस पर तंज कसते हुए जेलेंस्की ने कहा कि निशाना चूक गया।

इससे पहले भी एक रिपोर्ट में बताया गया था कि, जेलेंस्की को तीन बार मारने की कोशिश की गई थी। लेकिन वो हर बार किसी तरह बच गए। इससे पहले रूस के मीडिया हाउस के हवाले से दावा किया गया था कि जेलेंस्की ने पोलैंड में शरण ले ली है, लेकिन यूक्रेन ने इस बात को खारिज कर दिया है। 

वहीं रूसी बलों ने यूक्रेन के एनेर्होदर शहर में हमले तेज कर दिए हैं और इसी क्रम में यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हुई गोलाबारी के बाद आग लग गई। आईएईए ने टि्वटर पर कहा कि उसके महानिदेशक मारियानो ग्रॉसी जपोरिजिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र की मौजूदा स्थिति को लेकर यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस श्मीगल और यूक्रेनी परमाणु ऊर्जा नियामक और संचालक के लगातार संपर्क में बने हुए हैं। आईएईए के महानिदेशक ने दोनों पक्षों से गोलाबारी बंद करने की अपील करते हुए कहा कि यदि परमाणु ऊर्जा संयंत्र को निशाना बनाया गया तो इसके गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement