Highlights
- यूक्रेन छोड़कर पोलैंड पहुंचे जेलेंस्की, रूसी मीडिया का दावा
- पिछले हफ्ते 3 बार हुई जेलेंस्की की हत्या की कोशिश, रिपोर्ट का दावा
- रूस के कुछ युद्ध-विरोधी तत्वों ने यूक्रेन को किया था अलर्ट, बच गए जेलेंस्की
Russia Ukraine News: रूसी मीडिया स्पुतनिक ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को लेकर बड़ा दावा किया है। रूसी मीडिया स्पुतनिक के मुताबिक, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की यूक्रेन छोड़कर पोलैंड पहुंच गए हैं। इस बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की हत्या को लेकर टाइम्स ऑफ लंदन की एक रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) को पिछले एक हफ्ते में 3 बार मारने की कोशिश हो चुकी है, लेकिन हर बार कोशिश नाकाम रही।
यूक्रेन में रूसी सेना के हमले लगातार जारी है और युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। रूस पड़ोसी देश यूक्रेन के कुछ हिस्सों पर कब्जा भी जमा चुका है। हालांकि, राजधानी कीव पर कब्जा जमाने की कोशिश कर रहा है। वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक एफएसबी (Russia's Federal Security Service) ने यूक्रेनियों को कादिरोविट्स, चेचेन स्पेस फोर्सेस, की एक यूनिट के बारे में सचेत किया था, जिसे जेलेंस्की की हत्या करने के लिए भेजा गया था।
खबर के मुताबिक, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को मारने के लिए भाड़े के लोग भेजे गए थे, ये रूसी समर्थित वैगनर समूह (Wagner Group) और चेचन विशेष बल (Chechen special force) के थे। बताया गया है कि हर बार जेलेंस्की की हत्या की कोशिश को रूसी फेडरल सिक्योरिटी ब्यूरो (FSB) की मदद से विफल किया गया। FSB के कर्मचारी यूक्रेन संग जंग के खिलाफ हैं। रिपोर्ट में दावा है कि रूस के कुछ जासूस पुतिन के प्लान को सफल नहीं होना देना चाहते, इसलिए जासूसों ने जेलेंस्की की हत्या करने की योजना के बारे में यूक्रेन के अधिकारियों को बता दिया।
रिपोर्ट के मुताबिक, वलोदिमीर जेलेंस्की की हत्या की कोशिश इसलिए नाकाम हो गई थीं क्योंकि युद्ध का विरोध करने वाले रूस के लोगों ने यूक्रेन के सरकारी अधिकारियों को इन हमलों के बारे में खुफिया जानकारी दी थी। रिपोर्ट में दावा है कि रूस के कुछ जासूस राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्लान को सफल नहीं होना देना चाहते, इसी के चलते इन जासूसों ने जेलेंस्की की हत्या करने की पूरी योजना के बारे में यूक्रेन के अधिकारियों को बता दिया था।
'क्रेमलिन ने जेलेंस्की की हत्या के लिए 400 भाड़े के सैनिकों को भेजा कीव'
बता दें कि, इससे पहले जेलेंस्की ने खुद भी दावा किया था कि उनको मारने के लिए कीव में 400 हत्यारे भेजे गए हैं और इस काम के बदले उनको बड़ा इनाम देने की घोषणा रूस ने की है। डेली मेल की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि जेलेंस्की की हत्या के लिए अफ्रीका से 400 से ज्यादा रूसी भाड़े के सैनिकों को यूक्रेन भेजा गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पुतिन ने वैगनर ग्रुप नाम की एक प्राइवेट मिलिशिया को जेलेंस्की और 23 अन्य सरकारी अधिकारियों की हत्या के लिए यूक्रेन भेजा था। मास्को को अपने पूर्वी यूरोपीय पड़ोसी देश पर कब्जा करने के उद्देश्य से यह योजना बनाई गई थी।
पुतिन की हत्या की हुई अपील!
बता दें कि इसके साथ ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या की भी बात सामने आ रही है। अमेरिका के सिनेटर लिंडसे ग्राहम (Lindsey Graham) ने कहा था कि रूस से ही किसी को पुतिन की हत्या कर देनी चाहिए, तब ही यह युद्ध (यूक्रेन संग) रुकेगा। लिंडसे ग्राहम ने ब्रूटस और कर्नल स्टॉफोनबर्ग की भी जिक्र किया। ब्रूटस ने ही जूलियस सीजर (रोमन जनरल) की हत्या थी। वहीं कर्नल स्टॉफोनबर्ग ने 20 जुलाई, 1944 को एडॉल्फ हिटलर की हत्या की कोशिश की थी। सांसद ने आगे कहा कि अगर आप अपनी बची जिंदगी को अंधेरे में नहीं देखना चाहते हैं, घोर गरीबी से खुद को दूर रखना चाहते हैं तो किसी न किसी को यह कदम उठाना होगा।