Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. कहीं लड़ाकू विमान तो कहीं धमाकों का शोर... कुछ ही पलों में बदल गया यूक्रेन का नज़ारा, देखें रूसी सेना के हमले के Video

कहीं लड़ाकू विमान तो कहीं धमाकों का शोर... कुछ ही पलों में बदल गया यूक्रेन का नज़ारा, देखें रूसी सेना के हमले के Video

राष्ट्रपति के आदेश के कुछ ही मिनटों में रूसी सेना ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। रूस की कार्रवाई का भयावह चेहरा भी सामने आया जब सेना ने लड़ाकू विमान से यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में बम गिराने शुरू किए।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 24, 2022 13:14 IST
रूस ने यूक्रेन पर किया हमला
Image Source : PTI रूस ने यूक्रेन पर किया हमला

Highlights

  • रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने किया 'ऐलान-ए-जंग'
  • यूक्रेन के कई इलाकों में घुस चुकी है रूस की सेना
  • रूस के हमले के बाद कुछ ही पलों में बदल गया यूक्रेन का मंजर

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आज यानी 24 फरवरी को यूक्रेन में मिलिट्री ऑपरेशन को हरी झंडी दे दी। राष्ट्रपति के आदेश के कुछ ही मिनटों में रूसी सेना ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। रूसी सेना ने यूक्रेन में दाखिल होना भी शुरू कर दिया। इस बीच रूस की कार्रवाई का भयावह चेहरा भी सामने आया जब सेना ने लड़ाकू विमान से यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में बम गिराने शुरू किए।

इस बीच कई वीडियोज़ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में यूक्रेन की ज़मीन पर रूस की कार्रवाई की झलक दिखाई दे रही है। 

अब सवाल उठता है कि आखिर कौन सी ऐसी परिस्थितियां थी जिसके चलते रूस ने यूक्रेन पर हमला किया। दरअसल, वर्ष 2014 में जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया उस वक्त रूस समर्थक विद्रोहियों ने यूक्रेन के एक बड़े हिस्से पर अपना कब्जा कर लिया था। रूस समर्थक इन विद्रोहियों की यूक्रेन की सेना से लगातार झड़प होती रही। हालांकि यूक्रेन के साथ रूस के गहरे सामाजिक और सांस्कृतिक संबंध रहे हैं। रूसी भाषा वहां बड़ी संख्या में लोग बोलते हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement