Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. Russia Ukraine News: यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के बंकर में छिपे, पश्चिमी मीडिया का दावा

Russia Ukraine News: यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के बंकर में छिपे, पश्चिमी मीडिया का दावा

रूसी घेराबंदी के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति के वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के छिपने की खबर आ रही है। पश्चिमी मीडियी की ओर से दावा किया जा रहा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति के वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के बंकर में छिपकर अपनी जान बचाते नजर आ रहे हैं। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 25, 2022 17:02 IST
Ukrainian President Zelensky hides in bunker- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Ukrainian President Zelensky hides in bunker

Highlights

  • रूसी सैनिकों ने कई CCTV कैमरे बंद किए
  • रूसी सेना लगातार राजधानी कीव की ओर बढ़ रही है
  • यूक्रेन में अबतक 10 सैन्यकर्मियों समेत 137 लोग मारे गए

Russia Ukraine News: रूसी घेराबंदी के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति के वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के छिपने की खबर आ रही है। पश्चिमी मीडियी की ओर से दावा किया जा रहा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति के वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के बंकर में छिपने की खबर आ रही है। रूसी सैनिकों ने कई CCTV कैमरे बंद कर दिए हैं। रूसी सेना लगातार राजधानी कीव की ओर बढ़ रही है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की लगातार वैश्विक नेताओं से मांग रहे हैं मदद

वहीं इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने वैश्विक नेताओं से पश्चिमी सहयोगियों द्वारा रूस पर, लगाए गए प्रतिबंधों से भी अधिक गंभीर प्रतिबंध लगाने और अपने देश के लिए रक्षा सहायता की अपील की। जेलेंस्की ने कहा, ‘‘यदि आप अभी हमारी मदद नहीं करते हैं, यदि आप यूक्रेन को एक मजबूत सहायता प्रदान करने में विफल रहते हैं, तो कल युद्ध आपके दरवाजे पर दस्तक देगा।’’ 

यूक्रेन की सेना ने कहा- हमले के लिए राजधानी की ओर बढ़ रही रूसी सेना

यूक्रेन की सेना का कहना है कि रूसी बलों को कीव से लगभग पांच किलोमीटर (तीन मील) की दूरी पर देखा गया है, वे हमले के लिए यूक्रेन की राजधानी की ओर बढ़ रहे हैं। पुलिस ने लोगों से शहर में एक मेट्रो स्टेशन से बाहर नहीं निकलने के लिए कहा क्योंकि इलाके में गोलियां चल रही हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने कहा कि कीव की 'घेराबंदी हो सकती है।'

10 सैन्यकर्मियों समेत 137 नागरिक मारे गए

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रूस के हमले में अभी तक 10 सैन्यकर्मियों समेत 137 नागरिक मारे गए हैं। उनके एक सलाहकार ने कहा कि लगभग 400 रूसी सैनिक मारे गए हैं। मास्को ने हालांकि हताहतों की संख्या नहीं बताई है। किसी भी दावे को स्वतंत्र रूप से सत्यापित नहीं किया जा सका है। राजधानी शहर पर रूसी हमले के डर से, रात होते ही हजारों लोग भूमिगत हो गए, और कीव के मेट्रो स्टेशनों में चले गये। कुछ ने अस्थायी बंकरों में रात बिताई। रूस का कहना कि वह शहरों को निशाना नहीं बना रहा है, लेकिन पत्रकारों ने कई नागरिक क्षेत्रों में तबाही देखने का दावा किया है। 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement