Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ब्रिटेन के PM से कहा- यूक्रेन के लिए अगले 24 घंटे बहुत अहम

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ब्रिटेन के PM से कहा- यूक्रेन के लिए अगले 24 घंटे बहुत अहम

डाउनिंग स्ट्रीट ने एक बयान में खुलासा किया कि जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री को बताया कि उनका मानना है कि 'अगले 24 घंटे यूक्रेन के लिए एक महत्वपूर्ण अवधि है,' जबकि जॉनसन ने कहा "वह यूके से रक्षात्मक सहायता सुनिश्चित करने में मदद करने के लिए वह सब कुछ करेंगे और सहयोगी यूक्रेन पहुंचे।"

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 28, 2022 15:24 IST
Volodymyr Zelenskyy
Image Source : PTI Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy

Russia Ukraine News: यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से कहा कि 'अगले 24 घंटे' यूक्रेन के लिए 'बहुत अहम' होंगे क्योंकि रूस के साथ उसका संघर्ष जारी है। आरटी की रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है। डाउनिंग स्ट्रीट ने एक बयान में खुलासा किया कि जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री को बताया कि उनका मानना है कि 'अगले 24 घंटे यूक्रेन के लिए एक महत्वपूर्ण अवधि है,' जबकि जॉनसन ने कहा "वह यूके से रक्षात्मक सहायता सुनिश्चित करने में मदद करने के लिए वह सब कुछ करेंगे और सहयोगी यूक्रेन पहुंचे।"

आरटी ने बताया कि जॉनसन ने जेलेंस्की के 'नेतृत्व' की 'प्रशंसा' की। ब्रिटेन के विदेश सचिव लिज ट्रस ने रविवार को चेतावनी दी थी कि रूस और यूक्रेन के बीच का संघर्ष रूस और नाटो के बीच संघर्ष में भी बदल सकता है, यदि पश्चिमी देश 'पुतिन के साथ खड़े नहीं होते हैं।'

वहीं, आपको बता दें कि यूक्रेन ने 5300 रूसी सैनिकों को मारे जाने का दावा किया। यूक्रेन ने रूस के 29 फाइटर जेट और 29 हेलीकॉप्टर को मार गिराया है। रूस के 191 टैंक, 816 आर्मर्ड व्हीकल तबाह करने का दावा किया है। रूस के 3 ड्रोन, 2 पेट्रोल बोट भी तबाह करने का दावा किया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement