Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. Russia Ukraine News : हमले के बाद Zaporizhzhia न्यूक्लियर पावर प्लांट से उठा धुआं, चेरनोबिल से 10 गुना बड़े हादसे का खतरा

Russia Ukraine News : हमले के बाद Zaporizhzhia न्यूक्लियर पावर प्लांट से उठा धुआं, चेरनोबिल से 10 गुना बड़े हादसे का खतरा

यूक्रेन के विदेश मामलों के मंत्री दिमित्रो कुलेबा का कहना है कि रूसी सेना यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर पावर प्लांट Zaporizhzhia (जपोरिजिया) पर हर तरफ से गोलीबारी कर रही है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 04, 2022 12:37 IST
Zaporizhzhia nuclear power plant- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Zaporizhzhia nuclear power plant

Highlights

  • रूसी हमले में यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर पावर प्लांट में लगी आग
  • यूक्रेन को करीब 25 फीसदी बिजली इसी पावर प्लांट से मिलती है
  • यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने जो बायडेन से बात की

Russia Ukraine News : रूस की सेना ने यूक्रेन के एनरहोदर शहर पर हमला किया है। एनरहोदर स्थित  Zaporizhzhia न्यूक्लियर पावर प्लांट  भी रूसी मिसाइलों की चपेट में आ गया और यहां पर धुएं का बड़ा गुबार उठता हुआ दिखा। Zaporizhzhia प्लांट यूरोप का सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर प्लांट है।   यूक्रेन के विदेश मामलों के मंत्री दिमित्रो कुलेबा का कहना है कि रूसी सेना यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर पावर प्लांट Zaporizhzhia (जपोरिजिया)  पर हर तरफ से गोलीबारी कर रही है। इस प्लांट में आग पहले ही लग चुकी है और अगर इसमें धमाका हुआ तो यह चेरनोबिल से 10 गुना बड़ा होगा।

 इस हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन से बात की और हालात के बारे में बताया। बायडेन ने रूस से अपील की है कि वह न्यूक्लियर पावर प्लांट की सुरक्षा और वहां लगी आग को बुझाने में मदद करे। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, ‘‘ राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ मिलकर रूस से प्रभावित क्षेत्र में अपनी सैन्य गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने तथा आपात बचाव दल को वहां जाने की अनुमति देने की मांग की है।’’

बाइडन ने संयंत्र की स्थिति की जानकारी लेने के लिए अमेरिकी ऊर्जा विभाग के परमाणु सुरक्षा के अवर सचिव और राष्ट्रीय परमाणु सुरक्षा प्रशासन के प्रशासक से बातचीत भी की। वहीं जेलेंस्की के कार्यालय प्रमुख के सलाहकार ने जपोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट पर हमले का एक वीडियो ट्वीट किया।

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी भी हरकत में आ गई और किसी भी हालात से निपटने की पूरी तैयारी कर रखी है।  ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की से बात की। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन की लापरवाह कार्रवाई अब सीधे तौर पर पूरे यूरोप की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकती है। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा कि स्थिति और न बिगड़े। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक की मांग करेंगे और ब्रिटेन इस मुद्दे को रूस और करीबी सहयोगियों के साथ तुरंत उठाएगा।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement