Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. Russia Ukraine News: रूस ने कहा, यूक्रेन के साथ ताजा दौर की बातचीत में कोई सफलता नहीं मिली

Russia Ukraine News: रूस ने कहा, यूक्रेन के साथ ताजा दौर की बातचीत में कोई सफलता नहीं मिली

पेस्कोव ने कहा कि वार्ता के दौरान रूसी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे व्लादिमीर मेडिंस्की ने इसके निष्कर्ष से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अवगत कराया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 30, 2022 19:57 IST
Russia Ukraine War, Russia Ukraine News, Vladimir Putin, Volodymyr Zelenskyy- India TV Hindi
Image Source : AP A convoy of Russian armored vehicles moves along a highway in Crimea.

Highlights

  • रूस के राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन का कहना है कि यूक्रेन के साथ ताजा दौर की बातचीत में कोई सफलता नहीं मिली है।
  • क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि यह एक ‘सकारात्मक कारक’ रहा कि यूक्रेन ने अपना लिखित प्रस्ताव सौंपा है।
  • पेस्कोव ने रिपोर्टर्स से कहा कि तुर्की में मंगलवार को हुई रूस-यूक्रेन की वार्ता के बाद आगे काफी काम करना बाकी है।

मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन का कहना है कि यूक्रेन के साथ ताजा दौर की बातचीत में कोई सफलता नहीं मिली है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने बुधवार को कहा कि यह एक ‘सकारात्मक कारक’ रहा कि यूक्रेन ने अपना लिखित प्रस्ताव सौंपा है। हालांकि, पेस्कोव ने कहा, ‘हम यह नहीं कह सकते कि कुछ भी आशाजनक रहा या सफलता मिली।’ उन्होंने रिपोर्टर्स से कहा कि तुर्की में मंगलवार को हुई रूस-यूक्रेन की वार्ता के बाद आगे काफी काम करना बाकी है।

मंगलवार की वार्ता के दौरान, यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि उसने शांति समझौते के लिये एक विस्तृत रूपरेखा पेश की है जिसके तहत देश अपने आप को निष्पक्ष घोषित करेगा और अमेरिका, ब्रिटेन, फांस, तुर्की, चीन और पोलैंड जैसे अन्य देश उसकी सुरक्षा की गारंटी देंगे। यूक्रेनी पक्ष ने यह भी कहा है कि वह क्रीमिया क्षेत्र के भविष्य के संदर्भ में 15 साल की अवधि में वार्ता करने का भी इच्छुक है, जिसे 2014 में रूस ने अपने नियंत्रण में ले लिया था।

पेस्कोव ने कहा कि वार्ता के दौरान रूसी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे व्लादिमीर मेडिंस्की ने इसके निष्कर्ष से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अवगत कराया है। हालांकि, प्रवक्ता ने वार्ता के बारे में अधिक विवरण साझा नहीं किया। क्रीमिया को लेकर यूक्रेन द्वारा वार्ता की पेशकश से जुड़े सवाल पर पेस्कोव ने कहा कि देश के संविधान के अनुसार क्रीमिया रूस का अभिन्न अंग है और इस पर चर्चा करने का कोई औचित्य नही है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement