Russia Ukraine news Live Update: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध 12वें दिन भी जारी है। रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पर लगातार कब्जे की कोशिश कर रही है। इसी बीच रूस और यूक्रेन में आज सोमवार को तीसरे दौर की वार्ता भी होगी। बातचीत के बीच रूस लगातार यूक्रेन के शहरों पर हमले कर रहा है। इससे इन शहरों को काफी नुकसान पहुंचा है। इसी बीच भारत यूक्रेन में फंसे अपने देश के नागरिकों को भारत लाने के सभी प्रयासों में जुटा हुआ है। रोज कई फ्लाइट्स ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीय छात्रों को यूक्रेन और आसपास के पड़ोसी देशों से लेकर आ रही है। इसी बीच सुमी में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए भारतीय दूतावास पूरी कोशिश में जुटा हुआ है। उधर, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि अभी तक 76 उड़ानों के माध्यम से 15,920 से अधिक छात्रों को सफलतापूर्वक निकाला गया है।