Sunday, March 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. Russia-Ukraine: युद्ध विराम प्रस्ताव पर चर्चा के बीच रूस-यूक्रेन में छिड़ी भीषण ड्रोन जंग, एक दूसरे पर किए हमले

Russia-Ukraine: युद्ध विराम प्रस्ताव पर चर्चा के बीच रूस-यूक्रेन में छिड़ी भीषण ड्रोन जंग, एक दूसरे पर किए हमले

रूस-यूक्रेन युद्ध में शांति लाने के अमेरिका समेत अन्य देशों के प्रयासों के बीच दोनों देशों में भीषण ड्रोन जंग छिड़ गई है। दोनों देशों ने एक दूसरे पर 100 से ज्यादा बड़े ड्रोन हमले किए हैं।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Mar 15, 2025 17:57 IST, Updated : Mar 15, 2025 17:57 IST
रूस-यूक्रेन युद्ध की एक तस्वीर।
Image Source : AP रूस-यूक्रेन युद्ध की एक तस्वीर।

कीव: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध विराम की वार्ता के बीच भीषण ड्रोन युद्ध शुरू हो गया है। दोनों देश एक दूसरे पर बड़े ड्रोन हमले कर रहे हैं। रूस और यूक्रेन ने शनिवार रात को एक दूसरे पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किये और दोनों पक्षों ने अपने-अपने क्षेत्रों में 100 से अधिक दुश्मन के ड्रोन देखे जाने की सूचना दी। यह हमला रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा अमेरिकी राजदूत स्टीव विटकॉफ से यूक्रेन के साथ युद्ध में 30 दिन के युद्ध विराम के अमेरिकी प्रस्ताव के विवरण पर चर्चा करने के 24 घंटे से भी कम समय बाद हुआ है।

वोल्गोग्राद क्षेत्रीय गवर्नर आंद्रेई बोचारोव ने पुष्टि की है कि ड्रोन के गिरते मलबे के कारण शहर के क्रास्नोअर्मेस्की जिले में लुकोइल तेल रिफाइनरी के पास आग लग गई। हालांकि उन्होंने विस्तृत जानकारी नहीं दीं। स्थानीय मीडिया के अनुसार, आस-पास के हवाई अड्डों पर उड़ानें अस्थायी रूप से रोक दी गईं। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। करीब तीन साल पहले रूस द्वारा यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने पर आक्रमण शुरू करने के बाद से, वोल्गोग्राद रिफाइनरी को कीव की सेनाओं द्वारा कई बार निशाना बनाया गया है, सबसे हाल ही में 15 फरवरी को इसपर ड्रोन से हमला किया गया था।

रूस ने मार गिराए यूक्रेन के 126 ड्रोन

रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने यूक्रेन के 126 ड्रोन को नष्ट कर दिया है, जिनमें से 64 को वोल्गोग्राद क्षेत्र में गिराया गया। अधिकारियों ने बताया कि वोरोनिश, बेलगोरोड, ब्रायंस्क, रोस्तोव और कुर्स्क क्षेत्रों में भी ड्रोन को नष्ट किया गया। इस बीच, यूक्रेन की वायु सेना ने शनिवार को कहा कि रूस ने शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात भर में देश पर 178 ड्रोन हमले किए। उसने बताया कि यह बमबारी शाहिद प्रकार के हमलावर ड्रोन और हवाई सुरक्षा को भ्रमित करने के लिए बनाए गए नकली ड्रोन से किये गए। इनमें से करीब 130 ड्रोन मार गिराए गए, जबकि 38 और ड्रोन अपने लक्ष्य से भटक गए। (एपी)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement