Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. रूस ने भीषण हवाई हमले से खार्कीव में मचा दिया कोहराम, 6 लोगों की मौत और 10 से ज्यादा घायल

रूस ने भीषण हवाई हमले से खार्कीव में मचा दिया कोहराम, 6 लोगों की मौत और 10 से ज्यादा घायल

रूस ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्कीव में मिसाइल हमले से कोहराम मचा दिया है। इस महले में खार्कीव में 6 लोगों की मौत हो गई और 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हमले से कई गगनचुंबी इमारतें, भवन, मकान, दुकान और प्रतिष्ठान क्षतिग्रस्त हो गए।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Apr 06, 2024 15:58 IST, Updated : Apr 06, 2024 15:58 IST
रूस ने खार्कीव पर हमला कर मचाया कोहराम।
Image Source : REUTERS रूस ने खार्कीव पर हमला कर मचाया कोहराम।

रूस-यूक्रेन युद्ध लगातार घातक होता जा रहा है। यूक्रेन के पलटवार के बाद रूस ने एक बार फिर यूक्रेनी शहर खार्कीव पर बड़ा हवाई हमला किया है। अधिकारियों का कहना है कि खार्किव पर रूसी हमले में 6 लोगों की मौत हो गई है और 10 से ज्यादा घायल हुए हैं। क्षेत्रीय अधिकारियों ने कहा कि खार्कीव यूक्रेन का दूसरे सबसे बड़े शहर है। यहां रूसी हमले में शनिवार तड़के अचानक कोहराम मच गया। यूक्रेन की राष्ट्रीय पुलिस ने कहा कि हमला ड्रोन से किया गया था। इसमें शहर की सड़कों और इमारतों के बगल में लगी आग की तस्वीरें प्रकाशित की गईं हैं, जो हालात को बताने के लिए काफी हैं। 

खार्किव के मेयर इहोर तेरेखोव ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर कहा, "आज सुबह तक, शेवचेनकिव्स्की जिले में रात के हमले के परिणामस्वरूप 6 लोग मारे गए और 10 घायल हो गए।" उन्होंने कहा, "हमले में आवासीय इलाकों को निशाना बनाया गया। कम से कम नौ ऊंची इमारतें, तीन शयनगृह, कई प्रशासनिक भवन, एक दुकान, एक पेट्रोल स्टेशन, एक सर्विस स्टेशन और कारें क्षतिग्रस्त हो गईं।" समाचार रिपोर्टों में कहा गया है कि यह एयरस्ट्राइक आधी रात के ठीक बाद हुई थी। यूक्रेन की सेना ने फेसबुक पर कहा कि उसकी हवाई सुरक्षा ने रूस द्वारा लॉन्च किए गए 32 में से 28 ड्रोन और छह में से तीन मिसाइलों को नष्ट कर दिया। 

पुतिन के फिर राष्ट्रपति चुने जाने के बाद यूक्रेन पर तेज हुए हमले

यूक्रेन के उत्तर-पूर्व में स्थित खार्कीव लगातार रूस के निशाने पर रहा है। पुतिन के फिर से रूस का राष्ट्रपति बनने के बाद से हाल के हफ्तों में यूक्रेन पर हमले तेज हो गए हैं। बुधवार को शहर पर एक ड्रोन हमले में चार लोगों की मौत हो गई और अपार्टमेंट ब्लॉक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के चीफ ऑफ स्टाफ, एंड्री यरमक ने गुरुवार को प्रकाशित एक साक्षात्कार में समाचार आउटलेट पोलिटिको को बताया कि उन्होंने मई या जून में किसी भी नए रूसी हमले के लिए खार्कीव को सबसे संभावित लक्ष्य के रूप में देखा है। खार्कीव के क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह सिनेहुबोव ने एक आवासीय इमारत पर हमले और खार्कीव शहर के उत्तर में एक गांव पर मिसाइल हमले की सूचना दी। किसी भी घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। वह विस्फोट शुक्रवार को यूक्रेनी शहर ज़ापोरिज़िया में रूसी के एक मध्यम हमले से हुआ था। हमले के बाद कई घंटों तक खार्कीव और राजधानी कीव सहित देश के अधिकांश हिस्सों में हवाई हमले की चेतावनी प्रभावी रही। (रॉयटर्स)

यह भी पढ़ें

लाओस में गैरकानूनी काम में फंसाए गए 17 भारतीयों की सुनिश्चित हुई स्वदेश वापसी, जयशंकर ने दी जानकारी

UN चीफ ने इजरायल से पूछा "यक्ष प्रश्न", गाजा में क्यों मारे गए 196 सहायताकर्मी?

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement