मॉस्को: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। इस बीच रूसी सेना ने रूस के आंशिक कब्जे वाले कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेन की तरफ से लड़ रहे एक ब्रिटिश नागरिक को पकड़ा है। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास ने कानून लागू करने वाले सूत्रों के हवाले से सोमवार को प्रकाशित रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट में रूसी सेना द्वारा पकड़े गए ब्रिटिश नागरिक की पहचान जेम्स स्कॉट रिस एंडरसन के रूप में की गई है।
ब्रिटिश नागरिक ने क्या कहा?
रिपोर्ट में एंडरसन के हवाले से कहा गया है कि उसने चार साल तक ब्रिटिश सेना में सिग्नलमैन के रूप में सेवाएं दीं और फिर ‘इंटरनेशनल लीजन ऑफ यूक्रेन’ में शामिल हो गया, जिसका गठन लगभग ढाई साल पहले यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन में एंडरसन ने यूक्रेनी सैनिकों के लिए कथित तौर पर प्रशिक्षक के रूप में काम किया और उसे उसकी इच्छा के खिलाफ कुर्स्क क्षेत्र में तैनात किया गया। तास ने एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें एंडरसन को यह कहते सुना जा सकता है कि वह “क्षेत्र में नहीं रहना चाहता है।”
यह भी जानें
रिपोर्ट की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है, लेकिन अगर इसकी पुष्टि हो जाती है, तो यह रूसी धरती पर यूक्रेन की तरफ से लड़ रहे पश्चिमी देश के किसी नागरिक के पकड़े जाने का पहला ज्ञात मामला होगा। मॉस्को में ब्रिटिश दूतावास और रूस के रक्षा मंत्रालय ने इस घटनाक्रम पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। (एपी)
यह भी पढ़ें:
शर्मनाक! अब तक इस बीमारी से उबर नहीं पाया पाकिस्तान, भारत में हो चुकी है खत्मExplainer: चीनी वैज्ञानिकों ने बनाया खतरनाक हथियार, नाम दिया बीम वेपन; जानिए ये है क्या?