Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. Rishi Sunak: ब्रिटेन में ऋषि सुनक की व्यक्तिगत संपत्ति चर्चा का विषय बनी

Rishi Sunak: ब्रिटेन में ऋषि सुनक की व्यक्तिगत संपत्ति चर्चा का विषय बनी

Rishi Sunak: ब्रिटिश प्रधानमंत्री की दौड़ में सबसे आगे चल रहे ऋषि सुनक की व्यक्तिगत संपत्ति काफी चर्चा में बनीं हुई है। ऋषि सुनक की पत्नी दिग्गज IT कंपनी Infosys के फाउंडर एन आर नरायण मूर्ती की बेटी हैं।

Written By: Pankaj Yadav
Published : Jul 22, 2022 20:19 IST, Updated : Jul 22, 2022 20:19 IST
Rishi Sunak
Image Source : PTI Rishi Sunak

Highlights

  • सुनक का मुकाबला पूर्व विदेश मंत्री लिज ट्रस से है
  • पीएम के दौड़ में सबसे आगे चल रहे सुनक के पास है बेशुमार संपत्ति
  • NR नरायण मूर्ती की बेटी अक्षता मूर्ती ऋषि सुनक की पत्नी हैं

Rishi Sunak: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में अंतिम चरण के प्रचार अभियान में पहुंचे ऋषि सुनक की व्यक्तिगत संपत्ति देश की मीडिया के कुछ वर्गों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। कंजर्वेटिव पार्टी के नेता एवं ब्रिटिश प्रधानमंत्री की दौड़ में अब सुनक का मुकाबला पूर्व विदेश मंत्री लिज ट्रस से है। खबरों के अनुसार महामारी के बाद की आर्थिक अस्थिरता का सामना कर रहे ब्रिटिश मतदाताओं से जुड़ने के मार्ग में एक कथित अड़चन सुनक की व्यक्तिगत संपत्ति को माना जा रहा है। पूर्व चांसलर सुनक (42) की पत्नी अक्षता मूर्ति की पारिवारिक संपत्ति उनके इंफोसिस शेयरों से जुड़ी है। 

ऋषि के पास बेशुमार संपत्ति

‘चैनल 4 न्यूज’ ने गुरुवार को ‘ऋषि सुनक: इनसाइड द टोरी लीडरशिप कैंडिडेट्स फॉर्च्यून' नामक एक जांच रिपोर्ट प्रसारित की, जिसमें सुनक खेमे के संदर्भ में उनकी ‘‘विनम्र’’ और ‘‘मामूली’’ पृष्ठभूमि पर सवाल उठाया गया था और शुक्रवार को अन्य प्रकाशनों द्वारा इस मुद्दे को उठाया गया। सुनक के पिता यशवीर के ‘बीबीसी’ को दिए एक साक्षात्कार के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘मुझे लगता है कि आर्थिक रूप से यह हमारे लिए काफी बड़ी प्रतिबद्धता थी, क्योंकि विनचेस्टर (कॉलेज) में फीस साउथेम्प्टन में स्थानीय स्कूल की तुलना में दोगुनी थी। तो, यह हमारे लिए काफी बड़ी वित्तीय समस्या थी।’’ 

काफी महंगे फ्लैट में रहते हैं ऋषि सुनक

‘चैनल 4’ की जांच रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने 21 साल की उम्र में मध्य लंदन में 2,10,000 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (जीबीपी) की कीमत का फ्लैट खरीदने के लिए अपने माता-पिता से ब्याज मुक्त ऋण लिया था और आज लगभग इसकी कीमत 7,50,000 जीबीपी है। ‘चैनल 4’ ने कहा कि सुनक ने इस बात से इनकार नहीं किया कि उन्होंने ‘टैक्स हेवन’ देशों में संपत्तियां हासिल कीं और उनके पास जो भी संपत्ति थी वह अमेरिकी कर के अधीन थी, जिसका पूरा भुगतान किया गया था। ‘टैक्स हेवन’ देश उन्हें कहा जाता है जहां अन्य देशों की अपेक्षा बहुत कम कर लगता है या बिल्कुल कर नहीं लगता। चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘ऐसा कोई सुझाव नहीं है कि सुनक ने कुछ भी अवैध काम किया हो।’’ चैनल की खबर के अनुसार वर्ष 2009 से सुनक और उनकी पत्नी मूर्ति कैलिफोर्निया के सांता मोनिका में एक आलीशान भवन में रह रहे हैं , जिसका किराया 19,500 डॉलर प्रतिमाह है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement