Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. Rishi Sunak: चीन पर बरसे ऋषि सुनक, कहा- ब्रिटेन और दुनिया के लिए 'सबसे बड़ा खतरा'

Rishi Sunak: चीन पर बरसे ऋषि सुनक, कहा- ब्रिटेन और दुनिया के लिए 'सबसे बड़ा खतरा'

Rishi Sunak: कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व पद के लिए मुकाबले में शामिल सुनक ने कहा, ‘‘मैं ब्रिटेन में चीन के सभी 30 कन्फ्यूशियस संस्थानों को बंद कर दूंगा, जो दुनिया में सबसे ज्यादा संख्या में यहां हैं।’’

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: December 14, 2022 21:54 IST
 Rishi Sunak(File Photo)- India TV Hindi
Image Source : AP Rishi Sunak(File Photo)

Highlights

  • ऋषि सुनक ने कहा कि में चीन के सभी 30 कन्फ्यूशियस संस्थानों को बंद कर दूंगा
  • ऋषि सुनक ने NATO की तरह ‘‘स्वतंत्र राष्ट्रों’’ के एक नए सैन्य संगठन बनाने की कही बात
  • विपक्षी दल ने सुनक पर चीन के प्रति ‘‘नरम’’ रुख रखने का आरोप लगाया

Rishi Sunak: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल ऋषि सुनक ने सोमवार को कहा कि चीन इस सदी में ब्रिटेन और दुनिया की सुरक्षा और समृद्धि के लिए ‘‘सबसे बड़ा खतरा’’ है। उन्होंने कहा इस बात के सबूत हैं कि उसने अमेरिका, भारत समेत कई देशों को निशाना बनाया है। पूर्व वित्त मंत्री सुनक ने पीएम चुने जाने पर टेक्निकल एरिया में चीन के दबदबे से बचाव के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू करने की बात कही। उन्होंने उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) की तरह ‘‘स्वतंत्र राष्ट्रों’’ के एक नए सैन्य संगठन बनाने के साथ कई योजनाएं शुरू करने की बात कही। 

कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व पद के लिए मुकाबले में शामिल सुनक ने कहा, ‘‘मैं ब्रिटेन में चीन के सभी 30 कन्फ्यूशियस संस्थानों को बंद कर दूंगा, जो दुनिया में सबसे ज्यादा संख्या में यहां हैं।’’ कन्फ्यूशियस संस्थान चीनी सरकार द्वारा फंडिड हैं और संस्कृति तथा भाषा के केंद्र की तरह काम करते हैं। पश्चिमी देशों और चीन के तनावपूर्ण संबंधों के बीच आलोचकों का दावा है कि ये संस्थान प्रचार के साधन हैं।

चीन पर ब्रिटेन की टेक्नोलॉजी को चुराने का लगाया आरोप

भारतीय मूल के सांसद सुनक ने कहा, ‘‘चीन और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी इस सदी में ब्रिटेन और दुनिया की सुरक्षा और समृद्धि के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। चीन की तरफ से पैदा साइबर खतरों से निपटने के लिए मैं स्वतंत्र राष्ट्रों का एक नया इंटरनेशनल गठबंधन बनाऊंगा और टेक्निकल सुरक्षा में बेहतरीन तौर-तरीके साझा करेंगे।’’ ‘‘रेडी4ऋषि’’ प्रचार अभियान ने एक बयान में कहा, ‘‘इस नए सुरक्षा गठबंधन के तहत ब्रिटेन साइबर सुरक्षा, दूरसंचार सुरक्षा और बौद्धिक संपदा की चोरी को रोकने पर अंतरराष्ट्रीय मानकों और मानदंडों को प्रभावित करने के प्रयासों का समन्वय करेगा।’’ 

नार्थ यॉर्कशायर में रिचमंड के सांसद सुनक ने चीन पर ब्रिटेन की टेक्नोलॉजी को चुराने और विश्वविद्यालयों में पैठ बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चीन, यूक्रेन में हमले कर रहा रूस का साथ दे रहा है। चीन शिनजियांग और हांगकांग में मानवाधिकारों का उल्लंघन करता है तथा वैश्विक अर्थव्यवस्था को अपने हित में करने का प्रयास कर रहा है। 

विपक्ष ने सुनक पर चीन के प्रति ‘‘नरम’’ रुख रखने का लगाया आरोप 

टीवी पर सोमवार को बहस के पहले सुनक ने अपने मैसेज में चीन की आक्रामक नीतियों पर ध्यान केंद्रित किया। सुनक ने कहा, ‘‘मैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और दुनिया के अन्य नेताओं के साथ काम करूंगा ताकि चीन के खतरे का सामना करने के लिए सभी पश्चिमी देश एकजुट रहें।’’ विपक्षी दल ने सुनक पर वित्त मंत्री पद पर रहने के दौरान चीन के प्रति ‘‘नरम’’ रुख रखने का आरोप लगाया। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement