Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. Rishi Sunak: 'पीएम बना तो ब्रिटेन से मिट जाएगा यौन अपराधियों का पूरा गिरोह', ऋषि सुनक ने ‘रेडी4ऋषि’ अभियान के तहत कही बड़ी बात

Rishi Sunak: 'पीएम बना तो ब्रिटेन से मिट जाएगा यौन अपराधियों का पूरा गिरोह', ऋषि सुनक ने ‘रेडी4ऋषि’ अभियान के तहत कही बड़ी बात

Rishi Sunak: ब्रिटेन के अगले पीएम बनने की रेस में सबसे आगे भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि अगर मैं कंजर्वेटिव पार्टी का नेता और ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री बना तो देश से यौन अपराधियों का गिरोह और उनके सरगनाओं का नामो निशान मिट जाएगा।

Edited By: Sushmit Sinha @sushmitsinha_
Published : Jul 28, 2022 11:01 IST, Updated : Jul 28, 2022 11:44 IST
Rishi Sunak
Image Source : INDIA TV Rishi Sunak

Highlights

  • 'पीएम बना तो ब्रिटेन से मिट जाएगा यौन अपराधियों का पूरा गिरोह'
  • ऋषि सुनक ने ‘रेडी4ऋषि’ अभियान के तहत कही बड़ी बात
  • नेशनल ग्रूमिंग गैंग्स व्हिसलब्लोअर नेटवर्क शुरू करने की कही बात

Rishi Sunak: ब्रिटेन के अगले पीएम बनने की रेस में सबसे आगे भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि अगर मैं कंजर्वेटिव पार्टी का नेता और ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री बना तो देश से यौन अपराधियों का गिरोह और उनके सरगनाओं का नामो निशान मिट जाएगा। ऋषि सुनक ने बच्चों और युवतियों को निशाना बनाने वाले गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई करने और उनका खात्मा करने के साथ-साथ उनके सरगनाओं को अधिकतम सजा दिलवाने का संकल्प लिया है। ‘रेडी4ऋषि’ अभियान दल ने बुधवार शाम को बताया कि ऋषि सुनक के नेतृत्व वाली सरकार में यौन अपराधों को अंजाम देने वाले गिरोहों (ग्रूमिंग गैंग्स) के सदस्यों के खिलाफ गिरोह का हिस्सा होने या उसके लिए काम करने को लेकर आपराधिक मामले दर्ज किए जाएंगे।

अराधियों की खैर नहीं

इसके तहत दोष साबित होने पर उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान होगा। दल ने बताया कि यौन अपराधों पर नियंत्रण करने के लिए पूर्व चांसलर सुनक तथाकथित ‘डाउन-ब्लाउजिंग’ (महिलाओं की अनुमति के बिना उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें लेना) पर प्रतिबंध लगाएंगे। सुनक ने कहा, ‘‘महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ यौन अपराधों का खात्मा होने तक इनसे राष्ट्रीय आपदा की तरह निपटा जाना चाहिए। दो बेटियों का पिता होने के नाते, मैं चाहता हूं कि वे बिना किसी डर के शाम को बाहर जा सकें या रात में किसी भी दुकान पर जा सकें।’’ सुनक की दो बेटियां अनुष्का और कृष्णा हैं। सुनक ने कहा कि बतौर चांसलर उन्होंने पीड़िताओं की मदद के लिए कई कदम उठाए। उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री के तौर पर और कदम उठाऊंगा। मैं महिलाओं की अनुमति के बिना उनकी आपत्तिजनक तस्वीर लेकर उन्हें परेशान करने को दण्डनीय अपराध बनाऊंगा और यौन अपराधों को अंजाम देने वाले गिरोहों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया जाएगा।’’

शुरू होगा नेशनल ग्रूमिंग गैंग्स व्हिसलब्लोअर नेटवर्क

सुनक ने कहा, ‘‘हम संवेदनशीलता को इतना हावी नहीं होने दे सकते कि वह उन खतरनाक अपराधियों को पकड़ने में बाधा बने, जो महिलाओं को निशाना बनाते हैं। मैं तब तक नहीं रुकूंगा जब तक कि हम ऐसा समाज नहीं बना लेते, जहां महिलाएं तथा लड़कियां रोजमर्रा की जिंदगी में सुरक्षित महसूस करें।’’ उन्होंने ऐसे गिरोहों से जुड़ी खुफिया जानकारी इकट्ठा करने और संदिग्धों पर नजर रखने में पुलिस की मदद करने के लिए एक रिकॉर्ड तैयार करने के वास्ते ‘नेशनल ग्रूमिंग गैंग्स व्हिसलब्लोअर नेटवर्क’ शुरू करने की भी योजना बनाई है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement