वैगनर ग्रुप के प्रमुख प्रिगोझिन को लेकर चर्चा थी कि वे बेलारूस में हैं। लेकिन इस पर बेलारूस के राष्ट्रपति ने बड़ा बयान दिया है। बेलारूस के राष्ट्रपति का कहना है कि प्रिगोझिन बेलारूस में नहीं रूस में ही है। प्रिगोझिन ने हाल ही में पुतिन के खिलाफ बगावती तेवर दिखाए थे। वे तख्तापलट के लिए मॉस्को की ओर बढ़ रहे थे। लेकिन बाद में वे वापस पलट गए थे। बेलारूस के राष्ट्रपति ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रूस की निजी सेना वैग्नर समूह के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन सेंट पीटर्सबर्ग में हैं और उनकी सेना शिविरों में हैं। प्रिगोझिन की बगावत के बाद बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जैंडर लुकाशेंको ने 24 जून को एक समझौता कराने में मदद की थी। इसमें प्रिगोझिन और उसके सैनिकों के लिए सुरक्षा का वादा तथा बेलारूस आने की बातें शामिल थीं।
पिछले सप्ताह प्रिगोझिन के बेलारूस में होने की कही थी बात
पिछले सप्ताह लुकाशेंको ने कहा था कि प्रिगोझिन बेलारूस में हैं, लेकिन गुरुवार को उन्होंने इंटरनेशनल मीडिया से कहा कि निजी सेना प्रमुख सेंट पीटर्सबर्ग में है और वैग्नर सेना शिविरों में है। उन्होंने यह जानकारी नहीं दी कि ये शिविर किस स्थान पर हैं। प्रिगोझिन की वैगनर सेना ने विद्रोह करने से पहले यूक्रेन युद्ध में रूस के साथ मिलकर लड़ाई लड़ी थी। रूस के मीडिया में हाल में खबरें आई थीं कि प्रिगोझिन को सेंट पीटर्सबर्ग में देखा गया है और उसके बाद लुकाशेंको का यह बयान आया है।
बेलारूस के राष्ट्रपति के गहरे मित्र हैं प्रिगोझिन
बता दें कि पिछले दिनों बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकासेंको के कहने पर ही प्रिगोझिन ने मास्को से वापसी का फैसला किया था। अलेक्जेंडर पुतिन के गहरे मित्रों में हैं और उन्होंने संकट में फंसे दोस्त को उससे बाहर निकाल लिया। इस बात के लिए पुतिन ने बेलारूस और अलेक्जेंडर की तारीफ भी की थी।