Tuesday, April 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. Pope Francis Health: पोप फ्रांसिस की हालत में सुधार, गुर्दे की समस्या से मिला आराम

Pope Francis Health: पोप फ्रांसिस की हालत में सुधार, गुर्दे की समस्या से मिला आराम

अस्पताल में भर्ती पोप फ्रांसिस की सेहत में सुधार हो रहा है। पोप की गुर्दे की समस्या अब कम हो गई है और उनकी सांस संबंधी फिजियोथेरेपी की जा रही है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Feb 27, 2025 13:44 IST, Updated : Feb 27, 2025 13:44 IST
पोप फ्रांसिस
Image Source : AP पोप फ्रांसिस

रोम: पोप फ्रांसिस की सेहत को लेकर वेटिकन की ओर से जानकारी दी गई है। वेटिकन ने बताया है कि डबल निमोनिया से पीड़ित पोप फ्रांसिस की सेहत में हल्का सुधार हुआ है, लेकिन डॉक्टरों का मानना है कि उनकी स्थिति अब भी पूरी तरह स्थिर नहीं है। सीटी स्कैन में संक्रमण के उपचार की सामान्य प्रगति दिखी जबकि रक्त परीक्षणों से भी सुधार की पुष्टि हुई है। 

कम हुई गुर्दे की समस्या 

सीटी स्कैन मंगलवार को किया गया था। पोप की गुर्दे की समस्या अब कम हो गई है और उनकी सांस संबंधी फिजियोथेरेपी की जा रही है। यह पहली बार है जब वेटिकन ने पुष्टि की है कि पोप को फेफड़ों से द्रव निकालने में मदद के लिए फिजियोथेरेपी दी जा रही है। 

पोप के लिए लोगों ने की प्रार्थना

हाल ही में पोप फ्रांसिस के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हजारों लोग सेंट पीटर स्क्वायर में एकत्र हुए थे और उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की था। फेफड़े के जटिल संक्रमण से पीड़ित 88 वर्षीय पोप फ्रांसिस 13 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। वेटिकन में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन ने 45 मिनट तक चली प्रार्थना का नेतृत्व किया था।

पोप फ्रांसिस के लिए लोगों ने की प्रार्थना

Image Source : AP
पोप फ्रांसिस के लिए लोगों ने की प्रार्थना

‘सेप्सिस’ है बड़ा खतरा

इससे पहले चिकित्सकों ने चेतावनी दी थी कि पोप फ्रांसिस के सामने मुख्य खतरा ‘सेप्सिस’ है, जो रक्त का एक गंभीर संक्रमण है। वेटिकन की ओर से उपलब्ध कराई गई अब तक की चिकित्सा जानकारी में ‘सेप्सिस’ की शुरुआत का कोई जिक्र नहीं किया गया है। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

अमेरिका अंडों को लेकर है परेशान! इस साल कीमतें 41 प्रतिशत तक बढ़ने का है अनुमान

चीन ने फिर कर दी उकसावे वाली कार्रवाई, जानें 'ड्रैगन' ने अब क्या किया जिसे लेकर भड़का है ताइवान

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement