Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. फ्रांस पहुंचते ही पीएम मोदी ने किया ट्वीट, कही ये खास बात, भारतीय समुदाय से भी करेंगे बातचीत

फ्रांस पहुंचते ही पीएम मोदी ने किया ट्वीट, कही ये खास बात, भारतीय समुदाय से भी करेंगे बातचीत

पीएम नरेंद्र मोदी ने फ्रांस पहुंचने के बाद ट्वीट किया। इसमें उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों पर अहम बातें कही। इससे पहले पेरिस पहुंचने पर फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने उनका स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Jul 13, 2023 18:47 IST, Updated : Jul 13, 2023 18:47 IST
फ्रांस पहुंचते ही पीएम मोदी ने किया ट्वीट, कही ये खास बात, भारतीय समुदाय से भी करेंगे बातचीत
Image Source : ANI फ्रांस पहुंचते ही पीएम मोदी ने किया ट्वीट, कही ये खास बात, भारतीय समुदाय से भी करेंगे बातचीत

PM Modi France Visit: फ्रांस की दो दिन की यात्रा पर पेरिस पहुंचने के बाद उनका भव्य स्वागत किया गया। उनकी अगवानी फ्रांस की समकक्ष ने की। इस दौरान उनका औपचारिक पारंपरिक स्वागत किया गया। इस दौरान खासतौर पर भारतीय समुदाय के लोग पीएम मोदी के स्वागत के लिए होटल के बाहर बड़ी संख्या में एकत्र हुए थे। सभी हाथों में तिरंगा लिए हुए थे। पीएम मोदी ने सभी से गर्मजोशी से मुलाकात की। अपने बीच में पीएम मोदी को पाकर भारतवंशियों के चेहरों पर अलग ही उत्साह नजर आ रहा था।

अपनी दो दिनी यात्रा पर फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचे पीएम मोदी ने ट्वीट किया। ट्वीट संदेश में उन्होंने लिखा कि ‘पेरिस पहुंच गया। इस यात्रा के दौरान भारत-फ्रांस सहयोग को बढ़ावा देने के लिए उत्सुक हूं। आज मेरे विभिन्न कार्यक्रमों में शाम को भारतीय समुदाय के साथ बातचीत शामिल है।’

पीएम मोदी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

इससे पहले फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने हवाई अड्डे पर मोदी की अगवानी की। हवाई अड्डे पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और दोनों देशों का राष्ट्रगान बजाया गया। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पेरिस हवाई अड्डे पर उतरे। रस्मी स्वागत किया गया। हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने उनका स्वागत किया। पेरिस में प्रधानमंत्री के व्यस्त कार्यक्रम में बैस्टिल दिवस समारोह में भागीदारी और फ्रांसीसी नेतृत्व, भारतीय प्रवासी, सीईओ और प्रमुख हस्तियों के साथ बातचीत सहित कई कार्यक्रम शामिल हैं।’

रणनीतिक साझेदारी को मिलेगी नई गति, यात्रा से पहले बोले पीएम मोदी

इससे पूर्व पेरिस के लिए रवाना होने से पहले मोदी ने विश्वास जताया कि उनकी यात्रा से द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को नई गति मिलेगी। मैक्रों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बातचीत में द्विपक्षीय रक्षा संबंधों के विस्तार पर मुख्य रूप से ध्यान दिए जाने की उम्मीद है। मोदी ने रवाना होने से पहले जारी बयान में कहा, ‘‘मैं राष्ट्रपति मैक्रों से मिलने और अगले 25 वर्षों में इस दीर्घकालिक और समय की कसौटी पर खरी उतरी साझेदारी को आगे ले जाने के लिए व्यापक चर्चा करने को लेकर आशान्वित हूं।’ उन्होंने कहा, ‘हम क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी साथ मिलकर काम करते हैं।’ पीएम मोदी ने कहा कि फ्रांस की उनकी यात्रा विशेष है क्योंकि वह फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस या बैस्टिल दिवस समारोह में राष्ट्रपति मैक्रों के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

पेरिस से 15 जुलाई को अबूधाबी जाएंगे पीएम मोदी

फ्रांस की यात्रा के दौरान वह राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे और फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। पीएम मोदी भारतीय समुदाय, दोनों देशों के प्रमुख सीईओ के साथ-साथ प्रमुख फ्रांसीसी हस्तियों से भी मुलाकात करेंगे। पेरिस से मोदी 15 जुलाई को आधिकारिक यात्रा के लिए संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी जाएंगे। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement