Highlights
- रूस-यूक्रेन टेंशन पर बोले पीएम मोदी
- कहा- इस युद्ध में कोई विजयी नहीं होगा
- फौरन ये युद्ध विराम होना चाहिए,बातचीत से ही रास्ता निकलेगा- मोदी
PM Modi On Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच पीएम मोदी (PM Modi) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने इस युद्ध पर कहा है कि दोनों देशों के बीच बातचीत से ही रास्ता निकलेगा और फौरन ये युद्ध विराम होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि युद्ध में हुई मानवीय क्षति से भारत दुखी है। इस युद्ध में कोई विजयी नहीं होगा। भारत शांति की अपील करता है। पीएम मोदी ने ये भी कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध से दुनिया में तेल की कीमतें बढ़ रही हैं। जंग से दुनिया में मानवीय संकट पैदा हुआ है। पीएम ने बताया कि उन्होंने यूक्रेन को मानवीय सहायता भेजी थी।
वहीं पीएम मोदी (PM Modi) के साथ बैठक के बाद जर्मन चांसलर ओलाफ स्कॉल्ज (German Chancellor Olaf Scholz) ने भी रूस से युद्ध खत्म करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सीमाएं युद्ध के साथ नहीं बदली जा सकतीं।
ओलाफ स्कॉल्ज ने कहा कि यूक्रेन पर हमला कर रूस ने अंतरराष्ट्रीय कानून के बुनियादी सिद्धांतों का उल्लंघन किया है। मैं व्लादिमीर पुतिन से अपनी अपील दोहराता हूं कि इसे खत्म करो और यूक्रेन से अपने सैनिकों को हटाओ।
पीएम मोदी और चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने हरित और सतत ऊर्जा साझेदारी पर हस्ताक्षर किए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने बर्लिन में हरित और सतत ऊर्जा साझेदारी पर हस्ताक्षर किए हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमारी पिछली IGC 2019 में हुई थी, तब से विश्व में महत्वपूर्ण परिवर्तन हुए हैं। कोविड-19 महामारी ने वैश्विक अर्थव्यवस्था पर विनाशकारी प्रभाव डाला है। हाल की जियो पॉलेटिकल घटनाओं ने भी दिखाया कि विश्व की शांति और स्थिरता कितनी नाजुक स्थिति में है और सभी देश कितने इंटरकनेक्टेड हैं।
उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक देशों के तौर पर भारत और जर्मनी कई कॉमन मूल्यों को साझा करते हैं। इन साझा मूल्यों और साझा हितों के आधार पर पिछले कुछ वर्षों में हमारे द्विपक्षीय संबंधों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि मेरे और मेरे प्रतिनिधिमंडल के गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए मैं चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ का धन्यवाद करता हूं। मुझे खुशी है कि इस वर्ष ये मेरी पहली विदेश यात्रा जर्मनी में हो रही है।
सोमवार को जर्मनी पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी यूरोप के तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में सोमवार को सुबह जर्मनी पहुंचे हैं। अपनी यात्रा के दौरान मोदी डेनमार्क और फ्रांस भी जाएंगे। उनकी यूरोप यात्रा रूस-यूक्रेन संकट के बीच हो रही है। यहां ये ध्यान रखना जरूरी है कि रूस के खिलाफ लगभग पूरा यूरोप खड़ा है। ऐसे में ये अंदाजा पहले ही लगाया जा रहा था कि पीएम मोदी रूस-यूक्रेन टेंशन पर बयान दे सकते हैं।