लंदन में भारतीय उच्चायोग पर हमला करने वाले खालिस्तान समर्थकों में से कुछ मुख्य आरोपियों की राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) ने तस्वीर जारी की है। लंदन में 19 मार्च 2023 को इंडिया हाउस पर हमला करने वालों का ब्यौरा मांगा गया है। एनएआइए ने राष्ट्रहित में आमजनों से भी वीडियो में नजर आने वाले खालिस्तानियों का ब्यौरा देने के लिए आम जनता से भी अपील की है। इसके लिए एक ह्वाट्सएप नंबर 7290009373 भी जारी किया है। जारी तस्वीरों में दिख रहे आरोपियों का नाम, पासपोर्ट डिटेल, फोन नंबर, पता व पहचान के लिए अन्य किसी तरह का ब्यौरा देने वालों की नाम इत्यादि को गुप्त रखा जाएगा। जनहित और राष्ट्रहित में लोगों से आरोपियों के बारे में एनआइए ने सूचना में सहयोग करने की अपील की है।
19 मार्च 2023 को लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग पर खालिस्तानियों के एक समूह ने हमला कर दिया था। इसके सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एनआइए ने आरोपियों की तस्वीर जारी की है। इसमें पांच खालीस्तानी समर्थक दिख रहे हैं। खालिस्तान का समर्थन करने वाले आरोपियों ने एक समूह में नारेबाजी करते हुए इंडिया हाउस के सामने पहुंचे थे और हमला व तोड़फोड़ भी की थी। कुछ देर तक हाउस के बाहर भी नारेबाजी होती है। उनके हाथ में खालिस्तान का झंडा भी था। खालिस्तान के इन समर्थकों का अब एनआइए पता लगा रही है।
तिरंगे का भी किया था अपमान
एनआइए ने खालिस्तान का समर्थन करने वाले समूह के जिन सदस्यों की तस्वीर जारी की है, उन पर भारतीय तिरंगे का अपमान करने का भी आरोप है। साथ ही भारतीय उच्चायोग पर इन देशद्रोहियों ने हमला भी किया था। इसमें कई लोगों को गंभीर चोटें भी आई थीं। इसलिए ब्यौरा देने में आमजन से भी मदद की अपील की है। इसके लिए ह्वाट्सएप नंबर 7290009373 खालिस्तान के समर्थकों से जुड़ी कोई भी सूचना, फोटो, वीडियो या अन्य ब्यौरा साझा किया जा सकता है। ब्यौरा उपलब्ध कराने वालों की पहचान को एनआइए पूरी तरह से गुप्त रखेगी।
यह भी पढ़ें
ब्राजीलियन दोस्त के साथ रहती थी लंदन में पढ़ने गई हैदराबादी युवती, फ्लैटमेट ने चाकू गोद कर दी हत्या
यूक्रेन ने "रूसी सेना के जनरल" को मिसाइल से मार गिराया, पुतिन के खेमे में मचा हाहाकार