Wednesday, March 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. पेरू में हिंसा ने लिया भयानक रूप, राष्ट्रपति ने लगाया आपातकाल

पेरू में हिंसा ने लिया भयानक रूप, राष्ट्रपति ने लगाया आपातकाल

पेरू में हिंसा के चलते हालात बहुत बिगड़ गए हैं। लिहाजा राष्ट्रपति ने आपातकाल की घोषणा कर दी है। अब सड़कों पर सेना की तैनाती कर दी गई है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Mar 19, 2025 9:20 IST, Updated : Mar 19, 2025 9:20 IST
पेरू में व्यापक हुई हिंसा का एक दृश्य।
Image Source : AP पेरू में व्यापक हुई हिंसा का एक दृश्य।

लीमा (पेरू): पेरू की हिंसा ने बहुत विकराल रूप धारण कर लिया है। राजधानी लीमा में खूनी हिंसा को देखते हुए राष्ट्रपति ने आपाताकाल की घोषणा कर दी है। ताकि बिगड़ते हुए हालात को काबू में लाया जा सके। बता दें कि राष्ट्रपति ने एक लोकप्रिय गायक की हत्या के एक दिन बाद शुरू हुई व्यापक हिंसा के बीच, सोमवार को राजधानी में आपातकाल की घोषणा की और हिंसा की बढ़ती घटनाओं से निपटने में पुलिस की मदद के लिए सैनिकों की तैनाती का आदेश दिया।

पेरू की राष्ट्रपति डीना बोलुआर्टे की सरकार ने एक आदेश जारी कर कहा कि आपातकाल 30 दिन तक रहेगा और इस दौरान सभा करना और आंदोलन करना समेत विभिन्न गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा। यानी पुलिस और सेना न्यायिक आदेश के बिना लोगों को हिरासत में ले सकती है। पेरू में हाल के महीनों में हत्याओं, जबरन वसूली और सार्वजनिक स्थानों पर हमलों के मामलों में वृद्धि हुई है।

हत्या और वसूली के मामलों में बड़ा इजाफा

पेरू की हिंसा का अंदाजा इस बता से भी लगाया जा सकता है कि पुलिस ने एक जनवरी से 16 मार्च तक हत्या के 459 मामले दर्ज किए जबकि अकेले जनवरी में जबरन वसूली के 1,909 मामले दर्ज किए गए। प्रख्यात बैंड ‘आर्मोनिया 10’ के प्रमुख गायक पॉल फ्लोरेस की रविवार को हत्या के बाद हिंसा की घटनाएं चरम पर पहुंच गईं। बोलुआर्टे सरकार ने इससे पहले सितंबर और दिसंबर के बीच आपातकाल की घोषणा की थी। (एपी)

यह भी पढ़ें

Sunita Williams Returns: 9 महीने पर धरती पर वापस लौटीं सुनीता विलियम्स, लिख दिया नया इतिहास


Sunita Williams Returns Live: अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स की सुरक्षित लैंडिंग, नासा ने कहा-सफल रहा मिशन

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement