Highlights
- ब्रिटेन के नॉर्थ यॉर्कशायर के रहने वाले हैं 90 साल के फ्रैंक वार्ड
- फ्रैंक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ
- फ्रैंक ने 15,000 फीट पर उड़ रहे प्लेन से छलांग लगाई
OMG: 90 साल की उम्र में अगर कोई शख्स अपने निजी जीवन के काम-काज भी ढंग से कर ले तो इसे करिश्मा ही माना जाता है। लेकिन ब्रिटेन के नॉर्थ यॉर्कशायर में रहने वाले 90 साल के फ्रैंक वार्ड ने कुछ ऐसा किया है, जिसकी कल्पना करने के बारे में भी इस उम्र में लोग नहीं सोच सकते। दरअसल फ्रैंक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह 15,000 फीट पर उड़ रहे प्लेन से छलांग लगा रहे हैं।
वैसे फ्रैंक को स्टंटमैन समझने की भूल ना कीजिएगा, उनका इससे दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है। बल्कि उन्होंने ये छलांक एक ऐसे काम के लिए लगाई है, जिसे जानकर आप इमोशनल हो जाएंगे। दरअसल फ्रैंक की पत्नी मार्गरेट का एक नर्सिंग होम है, जिसमें व्हीलचेयर की कमी है। व्हीलचेयर ना होने की वजह से कई बार मरीजों को समस्या होती है। ऐसे में फ्रैंक ने व्हीलचेयर खरीदने के लिए फंड जुटाने के बारे में सोचा और फिर ये स्टंट किया।
फ्रैंक का मानना है कि 90 की उम्र में इस खतरनाक स्टंट को करने से लोगों का ध्यान उन पर जाएगा और वह व्हीलचेयर के लिए फंड जुटा सकेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, फ्रैंक अब तक 1958 डॉलर का फंड जुटा चुके हैं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है।