Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. नीरव मोदी को झटका, बिकेगा लंदन का आलीशान फ्लैट, कीमत सुन रह जाएंगे हैरान

नीरव मोदी को झटका, बिकेगा लंदन का आलीशान फ्लैट, कीमत सुन रह जाएंगे हैरान

पंजाब नेशनल बैंक लोन घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के लंदन स्थित आलीशान फ्लैट को बेचने की अनुमति दी गई है। ये फैसला ब्रिटेन के लंदन उच्च न्यायालय ने दिया है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Mar 28, 2024 8:36 IST, Updated : Mar 28, 2024 8:36 IST
पीएनबी लोन घोटाला के आरोपी नीरव मोदी
Image Source : FILE PHOTO पीएनबी लोन घोटाला के आरोपी नीरव मोदी

ब्रिटेन के लंदन उच्च न्यायालय ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) लोन घोटाले के आरोपी और हीरा कारोबारी नीरव मोदी द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे और एक ट्रस्ट के स्वामित्व वाले लंदन में स्थित आलीशान फ्लैट को बुधवार को बेचने की अनुमति दे दी। हालांकि, इसकी बिक्री 52.5 लाख ब्रिटिश पौंड से कम दाम पर नहीं बेची जा सकेगी। न्यायमूर्ति मास्टर जेम्स ब्राइटवेल ने सुनवाई की अध्यक्षत की, इसमें दक्षिण-पूर्व लंदन की थेमसाइड जेल में बंद 52 वर्षीय भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी ने ऑनलाइन माध्यम से हिस्सा लिया। 

क्यों बेचा जा रहा है नीरव मोदी का फ्लैट?

अदालत ने ट्रस्ट की सभी ‘देनदारियों’ को चुकाने के बाद 103 मैराथन हाउस की बिक्री से प्राप्त आय को एक सुरक्षित अकाउंट में रखने के प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अनुरोध को स्वीकार कर लिया। ट्राइडेंट ट्रस्ट कंपनी (सिंगापुर) पीटीई लिमिटेड ने मध्य लंदन के मैरीलेबोन क्षेत्र में स्थित अपार्टमेंट संपत्ति बेचने की अनुमति देने का अुनरोध कर रही थी, जबकि ईडी का तर्क था कि ट्रस्ट की संपत्ति पंजाब नेशनल बैंक में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी से हुई आय से खरीदी गई है और इस मामले में नीरव प्रत्यर्पण कार्यवाही का सामना कर रहा है। 

न्यायमूर्ति मास्टर जेम्स ब्राइटवेल ने क्या कहा? 

मास्टर ब्राइटवेल ने फैसला दिया, "मैं संतुष्ट हूं कि संपत्ति को 52.5 लाख पौंड या उससे अधिक में बेचने की अनुमति देना एक उचित फैसला है।" उन्होंने ट्रस्ट निर्माण से संबंधित ईडी की अन्य आपत्तियों पर भी संज्ञान लिया, जिन पर मामले के इस चरण में कार्रवाई नहीं की गई। ईडी की ओर से पेश हुए बैरिस्टर हरीश साल्वे ने अदालत को बताया कि वे सैद्धांतिक रूप से उन उपक्रमों के आधार पर बिक्री के लिए सहमत हुए हैं, जो अंतिम लाभार्थी के हितों की रक्षा करते हैं, जो कि भारतीय करदाता हो सकते हैं।

ये भी पढे़ं-

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement