Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. तीन महीने के बेटे की आंख में मां ने देखी अजीब चमक, स्मार्टफोन के कैमरे से देखा तो पता चला दुर्लभ कैंसर

तीन महीने के बेटे की आंख में मां ने देखी अजीब चमक, स्मार्टफोन के कैमरे से देखा तो पता चला दुर्लभ कैंसर

अपने 3 महीने के बच्चे की आंख बिल्ली जैसी चमकती हुई दिखाई दी, तो मां ने स्मार्टफोन के कैमरे से आंखों को ध्यान से देखा। तब पता चला कि बेटे को आंख का दुर्लभ कैंसर है। जानिए फिर क्या हुआ?

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Mar 01, 2024 14:40 IST, Updated : Mar 01, 2024 14:40 IST
तीन महीने के बेटे की आंख में मां ने देखी अजीब चमक
Image Source : SWNS तीन महीने के बेटे की आंख में मां ने देखी अजीब चमक

Britain News: तीन महीने के बेटे की आंख में अजीब सी चमक देखने पर एक मां ने जब स्मार्टफोन के कैमरे से बच्चे की आंखों में ध्यान से देखा तो बाद में पता चला कि उसे दुर्लभ कैंसर है। हालांकि गनीमत यह रही कि सही समय पर जानकारी मिलते ही बच्चे का उचित इलाज मिल गया, जिससे उसकी जान बच गई। जानकारी के अनुसार ब्रिटिश मीडिया के अनुसार एक मां ने अपने स्मार्टफोन के कैमरे का उपयोग करके अपने बेटे के दुर्लभ कैंसर को देखा। मां का नाम सारा हेजेज है, जिन्होंने सोचा कि उसे तीन महीने के थॉमस की रेटिना में बिल्ली की आंख जैसी चमक दिखाई देती है।

'रेटिनोब्लास्टोमा' कैंसर का परीक्षणों में चला पता

सारा हेजेज ने अपने फोन कैमरे का उपयोग करके अपने बेटे थॉमस के कैंसर को देखा। थॉमस को रेटिनोब्लास्टोमा नामक दुर्लभ प्रकार के नेत्र कैंसर का पता चला था। इसलिए उसने अपने स्मार्टफोन के फ्लैश से तस्वीरें लीं, जिससे इस बात की पुष्टि हुई कि उसने क्या देखा। चार बच्चों की 40 वर्षीय मां द्वारा ली गई तस्वीरों के परीक्षणों से साबित हुआ कि थॉमस को रेटिनोब्लास्टोमा नामक आंख का कैंसर है।

पूरी हो गई कीमोथैरेपी

बीमारी की जानकारी मिलते ही मई में उनकी कीमोथेरेपी पूरी हो गई और वह ठीक हो रहा है। गिलिंघम, केंट की सहायता कार्यकर्ता सारा ने कहा: “मुझे लगा था कि मेरा बेटा मरने वाला है। "मैंने सोचा था कि मैं उसे खोने जा रहा हूं, जब आप कैंसर शब्द सुनते हैं तो आपके मन में बहुत बुरे ख्याल आने लगते हैं।

मेरे लिए ये बुरे सपने की तरह

"मैं बस यही चाहती था काश ये एक बुरा सपना हो और कोई मुझे जगा दे। मेरी तो दुनिया ही बिखर गई थी। हालांकि थॉमस अब ठीक हो रहा है और सारा ने कहा: "वह  बहुत खुश है और मेरा प्यारा सा बच्चा है।

"उसे अपने बड़े भाई के साथ फर्श पर खेलना पसंद है।"

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement