Friday, March 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. London Fire: लंदन के पावर हाउस में लगी भीषण आग, बिजली गुल होने से हीथ्रो हवाई अड्डा बंद

London Fire: लंदन के पावर हाउस में लगी भीषण आग, बिजली गुल होने से हीथ्रो हवाई अड्डा बंद

ब्रिटेन के एक पावर हाउस में आग लगने से हड़कंप मच गया है। मौके से 150 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। इलाके में हजारों घरों की बिजली गुम हो गई है। बिजली संकट से लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे को भी बंद करना पड़ा है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Mar 21, 2025 10:23 IST, Updated : Mar 21, 2025 10:24 IST
लंदन में आग की प्रतीकात्मक फोटो।
Image Source : AP लंदन में आग की प्रतीकात्मक फोटो।

लंदन: ब्रिटेन के एक पावर हाउस में भयानक आग लगने से लंदन की बिजली गुल हो गई है। इससे हीथ्रो हवाई अड्डा का संचालन भी फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है। इससे हवाई यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि लंदन के एक विद्युत उपकेंद्र में आग लगने से बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण शुक्रवार को बंद रहेगा। विद्युत उपकेंद्र में आग लगने के कारण हवाई अड्डे और हजारों मकानों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।

150 लोगों को निकाला गया सुरक्षित

पश्चिमी लंदन में एक विद्युत उपकेंद्र के ट्रांसफार्मर में आग लग जाने के बाद लगभग 150 लोगों को वहां से निकाला गया। हवाई अड्डे ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘हमारे यात्रियों और सहकर्मियों की सुरक्षा बनाये रखने के लिए हमारे पास हीथ्रो को शुक्रवार को पूरे दिन के लिए बंद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।’’ उसने कहा, ‘‘हमें अगले दिनों के दौरान बड़े व्यवधान की आशंका है, ऐसे यात्रियों को तब तक किसी भी परिस्थिति में हवाई अड्डे पर नहीं आना चाहिए जब तक वह फिर से नहीं खुल जाता।’’ हवाई अड्डे ने कहा कि बिजली बहाल होने की सूचना मिलने पर वह अपने संचालन को लेकर ताजा जानकारी देगा।

आग बुझाने के लिए दमकल विभाग मौजूद

लंदन अग्निशमन विभाग ने कहा कि दमकल की 10 गाड़ियां और लगभग 70 अग्निशमन कर्मी घटनास्थल पर हैं। सहायक आयुक्त पैट गॉलबोर्न ने कहा, ‘‘आग के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है जिससे बड़ी संख्या में मकान और स्थानीय व्यवसाय प्रभावित हुए हैं। हम व्यवधान को सीमित करने के लिए अपने भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।’’ सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में उपकेंद्र से आग की ऊंची लपटें और धुएं के बड़े गुबार निकलते दिखाई दे रहे हैं।

रात के समय लगी थी आग

‘स्कॉटिश और सदर्न इलेक्ट्रिसिटी नेटवर्क’ ने ‘एक्स’ के जरिए बताया कि बिजली आपूर्ति बाधित होने से 16,300 से अधिक मकान प्रभावित हुए हैं। आपातकालीन सेवाओं को आग लगने की सूचना बृहस्पतिवार रात 11 बजकर 23 मिनट पर मिली। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। गॉलबोर्न ने लोगों से सुरक्षा संबंधी सावधानी बरतने और प्रभावित क्षेत्र से दूर रहने की अपील की। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।  (एपी)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement