Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. Britain की प्रधानमंत्री Liz Truss ने कहा, मैं योद्धा हूं न कि मैदान छोड़कर भागने वाली

Britain की प्रधानमंत्री Liz Truss ने कहा, मैं योद्धा हूं न कि मैदान छोड़कर भागने वाली

ब्रिटेन के वित्त मंत्री जेरेमी हंट ने एक महीने से भी कम समय पहले बनी लिज ट्रस की सरकार के टैक्स कटौती के पैकेज के फैसलों को पलट दिया था।

Edited By: Vineet Kumar Singh @JournoVineet
Published : Oct 19, 2022 21:27 IST, Updated : Oct 19, 2022 21:27 IST
Liz Truss News, Liz Truss, Liz Truss Rishi Sunak, Rishi Sunak, Rishi Sunak News
Image Source : AP ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस।

Highlights

  • लिज ट्रस अपनी ही कंजर्वेटिव पार्टी में कड़े विरोध का सामना कर रही हैं।
  • ट्रस ने अपने छोटे से कार्यकाल के दौरान की गयी गलतियां स्वीकार कीं।
  • मैं एक फाइटर हूं न कि मैदान छोड़कर भागने वाली: लिज ट्रस

Liz Truss News: ब्रिटेन में राजनीतिक उथल-पुथल का दौर थमता हुआ नहीं दिख रहा है। सत्ताधारी दल टोरी के अधिकांश मतदाता अब यह मानने लगे हैं कि प्रधानमंत्री पद के लिए ऋषि सुनक ही सही उम्मीदवार हैं। इस बीच ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने बुधवार को खुद को ‘मैदान छोड़कर भागने वाले के बजाय एक योद्धा’ करार दिया। उन्होंने यह बयान तब जारी किया है जब वह खराब आर्थिक योजना को लेकर अपनी ही कंजर्वेटिव पार्टी में कड़े विरोध का सामना कर रही हैं।

ट्रस सरकार के फैसलों को हंट ने पलटा

ब्रिटेन के नवनियुक्त वित्त मंत्री जेरेमी हंट ने एक महीने से भी कम समय पहले बनी उनकी सरकार के टैक्स कटौती के पैकेज के फैसलों को पलट दिया था। इसके बाद ट्रस ने पहली बार संसद के पहले सत्र में भाग लिया। उन्होंने संसद से माफी मांगी और ब्रिटिश सरकार के प्रमुख के तौर पर अपने छोटे से कार्यकाल के दौरान की गयी गलतियां स्वीकार कीं। ट्रस जब संसद में बोल रही थीं तो कुछ सांसदों ने चिल्लाकर कहा, ‘इस्तीफा दो।’

‘मैं मैदान छोड़कर भागने वाली नहीं हूं’
विपक्षी लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ने कहा, ‘वह अब भी यहां क्यों हैं?’ इस पर ट्रस ने जवाब दिया, ‘मैं एक फाइटर हूं न कि मैदान छोड़कर भागने वाली। मैंने आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय हित में काम किया है।’ ट्रस की सरकार ने 23 सितंबर को बिना सोचे-समझे करों में कटौती कर दी और इसका कोई इंतजाम नहीं किया, जिससे वित्तीय बाजारों में तूफान पैदा हो गया और पाउंड की कीमत गिर गई। इसके अलावा ब्रिटिश सरकार की उधारी की लागत बढ़ने से संकट पैदा हो गया।

Liz Truss News, Liz Truss, Liz Truss Rishi Sunak, Jeremy Hunt, Jeremy Hunt News

Image Source : AP
ब्रिटेन के वित्त मंत्री जेरेमी हंट।

बैंक ऑफ इंग्लैंड को करना पड़ा हस्तक्षेप
अर्थव्यवस्था पर आए इस संकट को और गहरा होने से रोकने के लिए बैंक ऑफ इंग्लैंड को हस्तक्षेप करना पड़ा। बेहद अधिक राजनीतिक और आर्थिक दबाव में ट्रस ने पिछले सप्ताह वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग के स्थान पर कैबिनेट के अनुभवी नेता हंट की नियुक्ति कर दी। सोमवार को हंट ने ट्रस की महत्वाकांक्षी ऊर्जा नीति के साथ लगभग सभी कर कटौतियों को रद्द कर दिया। वहीं, विदेश मंत्री जेम्स क्लेवर्ली ने कंजर्वेटिव नेताओं से ट्रस को एक और मौका देने का अनुरोध करते हुए कहा, ‘गलतियां होती हैं।’

ब्रिटेन में महंगाई दर ने तोड़ा रिकॉर्ड
बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में ब्रिटेन की महंगाई दर बढ़कर 10.1 प्रतिशत हो गयी है जो 40 साल में सबसे अधिक है। जनमत सर्वेक्षणों में लेबर पार्टी के लिए समर्थन बढ़ने पर कई कंजर्वेटिव नेताओं को लगता है कि ट्रस को बदलना ही चुनावी मुश्किल से बचने की उनकी एकमात्र उम्मीद है। लेकिन प्रधानमंत्री ने इस्तीफा देने से इनकार किया है और इस बारे में सांसदों की राय बंटी हुई है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement