पश्चिमी जर्मनी के शहर सोलिंगेन में शुक्रवार को चाकू से हमला करने के 26 वर्षीय संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हमले के लगभग 24 घंटे बाद संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। सोलिंगेन शहर में हुई चाकूबाजी में तीन लोग मारे गए थे। इससे पहले इस्लामिक स्टेट समूह ने शुक्रवार को हुए चाकू हमले की जिम्मेदारी ली थी। हमले में आठ लोग घायल भी हुए थे और तीन की जान गई थी।
एक नाबालिग भी हिरासत में
शनिवार को भी पुलिस ने कहा था कि उन्होंने सोलिंगेन में शरणार्थियों के लिए एक घर पर पुलिस अभियान के तहत दूसरी गिरफ्तारी की है। पुलिस ने कहा कि वे व्यक्ति या घटना से उसके संबंध के बारे में अधिक जानकारी नहीं दे सकते हैं। पुलिस ने एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया है। इसके बारे में उनका कहना है कि वह हमले से जुड़ा हो सकता है, लेकिन अपराधी अभी भी फरार है।
फिलिस्तीन का लेना था बदला
आतंकवादी समूह ने अपने टेलीग्राम अकाउंट पर एक बयान में हमले को अंजाम देने वाले व्यक्ति को इस्लामिक स्टेट का सिपाही बताते हुए कहा कि उसने फिलिस्तीन और अन्य स्थानों पर खास समुदाय के प्रति बदला लेने के लिए यह हमला किया।
ये एक आतंकवादी हमला- पीएम हेंड्रिक वुएस्ट
इसने अपने दावे के पक्ष में तत्काल कोई सबूत नहीं दिया तथा यह भी स्पष्ट नहीं है कि हमलावर और इस्लामिक स्टेट के बीच कितना करीबी संबंध था। नॉर्थ राइन-वेस्टफेलिया राज्य के प्रधानमंत्री हेंड्रिक वुएस्ट ने शुक्रवार शाम शहर में एक उत्सव के दौरान हुए हमले को आतंकवादी कृत्य बताया है। वुएस्ट ने कहा कि इस हमले ने हमारे देश के दिल पर प्रहार किया है।
पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान
आंतरिक मंत्री नैन्सी फैसर ने कहा कि हमलावर को पकड़ने के लिए अधिकारी हर संभव प्रयास कर रहे हैं। पुलिस ने पूरे दिन तलाशी अभियान चलाया। हिरासत में लिया गया नाबालिग 15 साल का है और पुलिस हमलावर से उसके संभावित संबंध की जांच कर रही है।