Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. किंग चार्ल्स ने इंडियन नर्सों के साथ मनाया 75वां बर्थडे, बेहद खास रहा आयोजन

किंग चार्ल्स ने इंडियन नर्सों के साथ मनाया 75वां बर्थडे, बेहद खास रहा आयोजन

ब्रिटेन के किंग चार्ल्स ने 75वां जन्मदिन सेलि​ब्रेट किया। इस दौरान खास बात यह रही कि उनके इस कार्यक्रम में भारतीय नर्सों ने भी हिस्सा लिया। इस दिन भी किंग चार्ल्स ने कार्य जारी रखा।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published on: November 15, 2023 21:25 IST
किंग चार्ल्स - India TV Hindi
Image Source : PTI किंग चार्ल्स

King Charles 75th Birthday: ब्रिटेन के किंग चार्ल्स 75 साल के हो गए। इस अवसर पर कई कार्यक्रमों के आयोजन हुए। खास समारोह में किंग ने बकिंघम पैलेस में भारतीय नर्सों के साथ अपना 75वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। भारत के साथ ही फिलीपींस, श्रीलंका, नेपाल और केन्या जैसे देशों का प्रतिनिधित्व करने वाली करीब 400 नर्सों और दाइयों ने मंगलवार शाम को स्वागत समारोह में भाग लिया। स्कॉटलैंड में काम करने वाली भारतीय स्टाफ नर्स श्रीजीत मुलालीधरन ने कहा, महामहिम राजा से मिलना जीवन में एक मिलने वाला एक अद्भुत अनुभव था। वह एक अद्भुत और गर्मजोशी से भरे व्यक्ति हैं। 

भारतीय नर्सों ने कही ये बात

'ब्रिटिश सिख नर्सेज' के संस्थापक और निदेशक रोहित सागू ने कहा, किंग चार्ल्स से मिलना, उन्हें सिख नर्सों द्वारा इस देश में दिए गए योगदान के बारे में बताना और निश्चित रूप से उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देना एक बड़ा सौभाग्य था। हमारे पास एनएचएस के भीतर बहुत सारी सिख नर्सें हैं जो समुदाय के भीतर भी बहुत सारे परोपकारी काम कर रही हैं।

जन्मदिन के दौरान भी किंग चार्ल्स ने जारी रखा काम

स्वागत समारोह शाही कार्यक्रमों के एक व्यस्त दिन का हिस्सा बन गया, क्योंकि किंग चार्ल्स ने अपने जन्म दिन के दौरान भी काम करना जारी रखा और कई मेहमानों के खुशमिजाजी में बातचीत करनेत हुए समय बिताया। वह गाना बजाने वालों की हैप्पी बर्थडे की प्रस्तुति से भी आश्चर्यचकित हुए और 14 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रही एक स्कूली छात्रा से जन्मदिन का कार्ड भी दिया।

स्वास्थ्य सचिव ने कार्यक्रम को दिया ये बयान 

प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के मंत्रिमंडल फेरबदल में नवनियुक्त स्वास्थ्य सचिव विक्टोरिया एटकिंस ने कहा, क्या शानदार कार्यक्रम था, जहां महामहिम ने अपनी सराहना दिखाई है और इसलिए हमारे एनएचएस में काम करने के लिए भारत सहित दुनिया भर से आने वाले अविश्वसनीय लोगों के लिए हमारी सराहना है। वे हमारे लिए बहुत कुछ करते हैं। उन्होंने कहा, ब्रिटेन और भारत के बीच संबंध बहुत करीबी हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement