Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. Joe Biden का ऐलान, कहा- यूरोप में सुरक्षा मजबूत करने के लिए अपने सैनिकों की संख्या बढ़ाएगा अमेरिका

Joe Biden का ऐलान, कहा- यूरोप में सुरक्षा मजबूत करने के लिए अपने सैनिकों की संख्या बढ़ाएगा अमेरिका

बायडेन ने कहा कि अमेरिका जर्मनी और इटली में भी और ज्यादा एयर डिफेंस और अन्य क्षमता वाली सिस्टम भेजेगा।

Reported by: Bhasha
Published : June 29, 2022 16:33 IST
Joe Biden, Joe Biden Europe, Joe Biden United States, Joe Biden America
Image Source : AP FILE US President Joe Biden.

Highlights

  • F-35 लड़ाकू विमानों के 2 एक्स्ट्रा बेड़ों को ब्रिटेन भेज रहा है अमेरिका।
  • जो बायडेन ने NATO महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग से मुलाकात की।
  • यूरोप में अभी अमेरिका के एक लाख से अधिक जवान तैनात हैं।

मैड्रिड: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद अमेरिका क्षेत्रीय सुरक्षा को मजबूती देने के लिए यूरोप में अपनी फौज बढ़ा रहा है। मैड्रिड में NATO के सदस्य देशों के नेताओं के वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन के लिए NATO महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग से मुलाकात में बायडेन ने कहा, ‘NATO मजबूत और एकजुट है और हम इस सम्मेलन में कदम उठा रहे हैं तथा हमारी सामूहिक शक्ति को और बढ़ा रहे हैं।’

‘पोलैंड में स्थापित होगा स्थायी हेडक्वॉर्टर’

बायडेन ने कहा कि अमेरिका पोलैंड में एक स्थायी हेडक्वॉर्टर स्थापित कर रहा है और इसके साथ ही F-35 लड़ाकू विमानों के 2 एक्स्ट्रा बेड़ों को ब्रिटेन भेज रहा है। बायडेन ने कहा कि अमेरिका जर्मनी और इटली में भी और ज्यादा एयर डिफेंस और अन्य क्षमता वाली सिस्टम भेजेगा। उन्होंने कहा, ‘आज मैं घोषणा कर रहा हूं कि अमेरिका यूरोप में अपने बल की मौजूदगी बढ़ाएगा तथा बदलते सुरक्षा परिदृश्य में वह सक्रियता दिखाएगा और हमारी सामूहिक सुरक्षा को पुख्ता करेगा।’

‘यूएस-नाटो इंटरैक्शन को मजबूत कर रहे’
बायडेन ने कहा, ‘हम पोलैंड में एक स्थायी मुख्यालय, अमेरिकी पांचवी सैन्य कोर स्थापित करने जा रहे हैं और पूरे पूर्वी क्षेत्र में यूएस-नाटो इंटरैक्शन को मजबूत कर रहे हैं।’ बायडेन ने एक दिन पहले घोषणा की थी कि रोटा, स्पेन में अपने नेवल सेंटर पर अमेरिका 2 अतिरिक्त विध्वंसक पोत तैनात करेगा। यूरोप में इस समय अमेरिका के एक लाख से अधिक जवान तैनात हैं। यह संख्या 4 महीने पहले यूक्रेन पर रूस के हमले शुरू होने से पूर्व से करीब 20,000 बढ़ी है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement