Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. बाइडेन ने यूक्रेन को दी लंबी दूरी की मिसाइल के इस्तेमाल की मंजूरी, पुतिन ले सकते हैं कड़ा एक्शन

बाइडेन ने यूक्रेन को दी लंबी दूरी की मिसाइल के इस्तेमाल की मंजूरी, पुतिन ले सकते हैं कड़ा एक्शन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को रूस पर अमेरिका की लंबी दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल को पहली बार मंजूरी दे दी है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Updated on: November 18, 2024 7:15 IST
और भड़क सकती है रूस-यूक्रेन की जंग।- India TV Hindi
Image Source : AP और भड़क सकती है रूस-यूक्रेन की जंग।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग जल्द ही रुक सकती है। बता दें कि दोनों देशों के बीच करीब 2 साल से ज्यादा वक्त से जंग जारी है। हालांकि, शांति के कयासों के बीच अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऐसा कदम उठाया है जिससे रूस और यूक्रेन की जंग और ज्यादा भड़क सकती है। जो बाइडेन ने यूक्रेन को इस बात की अनुमति दे दी है कि वह रूस पर अमेरिका की ओर से दी गई लंबी दूरी की मिसाइलों को प्रयोग कर सकता है।

अमेरिका की नीति में बड़ा बदलाव

जो बाइडेन के फैसले से वाकिफ लोगों ने इस बात की जानकारी है। बाइडेन का ये फैसला अमेरिका की नीति में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि जो बाइडेन का कार्यकाल बहुत जल्द ही खत्म होने वाला है। वहीं, दूसरी ओर डोनाल्ड ट्रंप पहले ही यूक्रेन को दिये जाने वाले अमेरिकी समर्थन और फंड को लिमिट करने तथा जंग को जल्द से जल्द खत्म करने की बात कह चुके हैं।

अमेरिका ने क्यों लिया फैसला?

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यूक्रेन से जारी जंग के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के समर्थन में उत्तर कोरिया भी कूद गया है। किम जोंग ने हजारों की संख्या में अपने सैनिकों को रूस की मदद के लिए भेजा है। माना जा रहा है कि जो बाइडेन ने इसी के जवाब में यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलों को प्रयोग करने की अनुमति दी है।

भड़क सकते हैं पुतिन

रूस-यूक्रेन के बीच जंग की शुरुआत से ही अमेरिका और नाटो देश यूक्रेन को जमकर हथियारों की सप्लाई कर रहे हैं। हालांकि, अब तक अमेरिका ने यूक्रेन को रूस के खिलाफ लंबी दूरी की मिसाइलों को इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी थी। माना जा रहा है कि अमेरिका के इस कदम पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी कड़े एक्शन ले सकते हैं। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- इजरायल ने लिया नेतन्याहू के घर पर हमले का बदला, मारा गया हिजबुल्लाह का मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद अफीक

रूस ने यूक्रेन के पावर ग्रिड पर किया 120 मिसाइलों और 90 ड्रोन से भयानक हमला, 7 लोगों की मौत

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement