Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. ईरान ने इटली की पत्रकार सेसिलिया को किया रिहा, जानें क्यों किया गया था गिरफ्तार

ईरान ने इटली की पत्रकार सेसिलिया को किया रिहा, जानें क्यों किया गया था गिरफ्तार

ईरान में गिरफ्तार की गई इतालवी पत्रकार को रिहा कर दिया गया है। पत्रकार सेसिलिया साला को ईरान पहुंचने के तीन दिन बाद 19 दिसंबर को तेहरान में गिरफ्तार किया गया था।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jan 08, 2025 20:18 IST, Updated : Jan 08, 2025 21:34 IST
इतालवी पत्रकार सेसिलिया साला
Image Source : AP इतालवी पत्रकार सेसिलिया साला

रोम: ईरान में बीते साल 19 दिसंबर को गिरफ्तार की गई इटली की पत्रकार को रिहा कर दिया गया है। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी है। प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के कार्यालय ने कहा कि सेसिलिया साला को लेकर विमान तेहरान से रवाना हो गया है। इसके मुताबिक, उनकी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए कूटनीतिक स्तर पर काफी प्रयास किए गए थे। मेलोनी ने सेसिलिया के माता-पिता को यह सूचना दे दी है। 

ईरानी सरकार ने नहीं दिया बयान

पत्रकार की रिहाई के बारे में ईरानी सरकार की ओर से तत्काल कोई बयान नहीं आया है। सेसिलिया साला एक दैनिक की संवाददाता हैं। उन्हें पत्रकार वीजा पर ईरान पहुंचने के तीन दिन बाद 19 दिसंबर को तेहरान में गिरफ्तार कर लिया गया था। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ‘ईरना’ के मुताबिक, उन्होंने देश के कानूनों का उल्लंघन किया था। अमेरिकी वारंट पर इटली में एक ईरानी इंजीनियर की गिरफ्तारी के बाद सेसिलिया को गिरफ्तार किया गया था। 

यह भी जानें

आशंका जताई जा रही थी कि ईरान ने सेसिलिया को मोहम्मद आबेदिनी की रिहाई सुनिश्चित करने के वास्ते सौदेबाजी के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए गिरफ्तार किया था। आबेदिनी को 16 दिसंबर को मिलान के मालपेन्सा हवाई अड्डे पर अमेरिकी वारंट पर गिरफ्तार किया गया था। अमेरिकी न्याय विभाग ने आबेदिनी और एक अन्य ईरानी नागरिक पर ईरान को ड्रोन प्रौद्योगिकी की आपूर्ति करने का आरोप लगाया था, जिसका उपयोग जनवरी 2024 में जॉर्डन में अमेरिकी चौकी पर हमले में किया गया था। इस हमले में तीन अमेरिकी सैनिक मारे गए थे। (एपी)

यह भी पढ़ें:

साल बदल गया लेकिन नहीं बदला पाकिस्तान का हाल, इस वायरस ने कर रखा है बेहाल

मशहूर पत्रकार ने खो दी बोलने की शक्ति, फिर हुआ AI का 'चमत्कार'; बदल गई जिंदगी

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement