Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. अब जर्मनी और ईरान आमने-सामने, जानें क्यों बढ़ गया दोनों देशों में तनाव

अब जर्मनी और ईरान आमने-सामने, जानें क्यों बढ़ गया दोनों देशों में तनाव

जर्मनी और ईरान के बीच तनाव चरम सीमा पर पहुंच गया है। ईरानी-जर्मन कैदी जमशेद शर्माहद की फांसी के जवाब में जर्मनी ने 3 ईरानी वाणिज्य दूतावासों को बंद करने का आदेश दिया है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Updated on: October 31, 2024 22:08 IST
जर्मनी और ईरान में बढ़ा तनाव।- India TV Hindi
Image Source : REUTERS जर्मनी और ईरान में बढ़ा तनाव।

ईरान इस वक्त कई देशों के साथ राजनीतिक तनाव की स्थिति को झेल रहा है। एक ओर इजरायल के साथ जंग के आसार है तो वहीं अब ईरान ने जर्मनी से भी तनाव गहरे कर लिए हैं। दरअसल,  ईरानी मूल के जर्मन कैदी जमशेद शारमाद को फांसी दे दी गई है जिस कारण जर्मनी और ईरान आमने-सामने गए हैं। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, जमशेद शर्माहद की फांसी के जवाब में जर्मनी ने 3 ईरानी वाणिज्य दूतावासों को बंद करने का आदेश जारी किया है।

दुबई से हुआ था अपहरण

जानकारी के मुताबिक, जमशेद शारमाद अमेरिका में रहते थे। ईरानी सुरक्षा बलों ने उनका साल 2020 में दुबई से अपहरण कर लिया था। शारमाद उस वक्त अपने सॉफ्टवेयर कंपनी से संबंधित एक सौदे के लिए भारत की यात्रा करने की कोशिश में थे। उनके परिवार को उनका आखिरी मैसेज 28 जुलाई, 2020 को मिला था।

आतंकवाद का लगाया आरोप

ईरान की अदालत ने कहा है कि 69 साल के ईरानी मूल के जर्मन कैदी जमशेद शारमाद को आतंकवाद के आरोपों में मौत की सजा दी गई थी। इससे पहले साल 2023 में इस मामले की सुनवाई हुई थी। हालांकि, अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समूहों ने इस सुनवाई को दिखावा बताकर खारिज कर दिया था। जर्मनी के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को ईरान के दूतावास मामलों के प्रभारी को बुलाया था और जमशेद शारमाद की फांसी पर विरोध जताया था। वहीं, जर्मनी के राजदूत मार्कस पोटजेल ने ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची के समक्ष इस फांसी का विरोध किया था।

अब केवल ईरान का दूतावास बचा

जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बैरबॉक ने जर्मनी के फ्रैंकफर्ट, हैम्बर्ग और म्यूनिख में ईरानी वाणिज्य दूतावासों को बंद करने का ऐलान किया है। इस फैसले के बाद केवल बर्लिन में ही ईरान एक दूतावास रह गया है। बता दें कि का  इससे पहले जब शारमाद को मौत की सजा सुनाई गई थी तब जर्मनी ने दो ईरानी राजनयिकों को देश से निष्कासित कर दिया था। (इनपुट:भाषा)

ये भी पढ़ें- US Election: डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर किया सियासी वार, बोले 'खत्म हुआ आपका खेल'

रूसी सैनिकों की वर्दी पहन यूक्रेन की ओर बढ़ रहे हैं उत्तर कोरियाई सैनिक, जानें किसने किया इतना बड़ा दावा

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement