Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. स्कॉटलैंड की एक नदी में मिला भारतीय छात्रा का शव, इस महीने की शुरुआत से थी लापता

स्कॉटलैंड की एक नदी में मिला भारतीय छात्रा का शव, इस महीने की शुरुआत से थी लापता

लापता हुई 22 वर्षीय भारतीय छात्रा का शव स्कॉटलैंड के न्यूब्रिज के पास एक नदी में मिला है। केरल की मूल निवासी संत्रा साजू एडिनबर्ग में हेरियट-वाट विश्वविद्यालय की छात्रा थी। साजू को आखिरी बार एक सुपरमार्केट में देखा गया था।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Dec 30, 2024 16:43 IST, Updated : Dec 30, 2024 16:43 IST
Missing Indian Student Santra found dead in Scotland
Image Source : (PHOTO/X.@PSOSWESTLOTHIAN) Missing Indian Student Santra found dead in Scotland

लंदन: इस महीने की शुरुआत से लापता 22 वर्षीय भारतीय छात्रा का शव स्कॉटलैंड की एक नदी में मिला है। शव मिलने के बाद इस बारे में मृतक छात्रा के परिवार को सूचित कर दिया गया है और औपचारिक पहचान की प्रतीक्षा की जा रही है। केरल की संत्रा साजू स्कॉटलैंड की राजधानी एडिनबर्ग में हेरियट-वाट यूनिवर्सिटी में पढ़ती थी। ‘पुलिस स्कॉटलैंड’ ने एक बयान में कहा कि उन्हें एडिनबर्ग के पास न्यूब्रिज नाम के गांव के पास नदी में एक शव के बारे में पता चला जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई। 

आखिरी बार सुपरमार्केट में दिखी थी साजू

पुलिस ने बताया, ‘‘अभी शव की औपचारिक पहचान होनी बाकी है, हालांकि संत्रा साजू (22) के परिवार को सूचित कर दिया गया है। साजू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इनकार किया गया है।’’ बयान में कहा गया है कि स्कॉटलैंड की अभियोजन सेवा ‘प्रोक्यूरेटर फिस्कल’ (स्कॉटलैंड में सरकारी वकील) और मृत्यु अन्वेषण संस्था को रिपोर्ट भेजी जाएगी। सीसीटीवी फुटेज से मिली जानकारी के अनुसार, साजू को आखिरी बार छह दिसंबर की शाम को लिविंगस्टन के अल्मोंडवेल में असदा सुपरमार्केट स्टोर में देखा गया था।

पुलिस ने दर्ज की थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

साजू के लापता होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी। लोगों से साजू के बारे में कोई भी जानकारी होने पर पुलिस को सूचित करने की अपील भी की गई थी। साजू के मित्रों और परिवार ने कहा था कि उसका गायब होना उसके स्वभाव के विपरीत है और वो उसकी सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हैं। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

'महिलाएं सही तरीके से नहीं पहनती हैं इस्लामी हिजाब', तालिबान ने दी चेतावनी; जानिए और क्या कहा

गाजा में दर्दनाक मंजर, 'हाइपोथर्मिया' से एक और बच्चे की गई जान; हालात जान दहल जाएंगे आप

पाकिस्‍तान के अंदर घुसे अफगान लड़ाके, डूरंड लाइन क्रॉस कर बरपाया कहर; मचा दी तबाही

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement