भारतीय मूल की ब्रिटिश गृह मंत्री सूएला ब्रेवरमैन ने पाकिस्तानियों को लेकर कुछ ऐसी टिप्पणी कर दी है कि वह चर्चा में आ गई हैं। ब्रेवरमैन की टिप्पणी से ब्रिटिश पाकिस्तानी प्रवासियों का समूह बौखला गया है और प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को पत्र लिखकर गृह मंत्री से स्पष्टीकरण लेने की बात कही है। आइए अब आपको बताते हैं कि ब्रेवरमैन ने ऐसी क्या बात कह दी, जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है।
ब्रिटिश पाकिस्तानी प्रवासी समूह का कहना है कि बाल यौन शोषण के पीछे गिरोहों को संगठित करने के संबंध में ब्रेवरमैन की टिप्पणी से उनके समुदाय का अपमान हुआ है। लगभग 18,000 पाकिस्तानी प्रवासी सदस्यों का प्रतिनिधित्व करने का दावा करने वाले ‘ब्रिटिश पाकिस्तानी फाउंडेशन’ (बीपीएफ) ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को एक खुला पत्र लिखकर उनसे देश की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन द्वारा की गई टिप्पणी पर स्पष्टीकरण देने का अनुरोध किया है।
ब्रेवरमैन ने कहा था कि अपराधों के अपराधी लगभग सभी ब्रिटिश पाकिस्तानी
समूह ने सुनक से कहा कि वह कैबिनेट मंत्री से उनके गैर जिम्मेदार शब्दों” को वापस लेने के लिए कहें। अन्य पाकिस्तानी प्रवासी समूहों द्वारा भी इसी तरह के पत्र जारी किए गए हैं और सभी पत्रों में भारतीय मूल की कैबिनेट मंत्री की टिप्पणियों को वापस लेने की मांग की गई है। इस महीने की शुरुआत में एक नए ‘ग्रूमिंग गैंग्स टास्कफोर्स’ की शुरुआत से पहले टेलीविजन साक्षात्कार में ब्रेवरमैन ने कहा था कि इस तरह के अपराधों के अपराधी “पुरुषों के समूह, लगभग सभी ब्रिटिश पाकिस्तानी” हैं। मंगलवार को जारी पत्र में कहा गया, “हम गृह मंत्री की हालिया टिप्पणियों पर अपनी गहरी चिंता और निराशा जाहिर करते हैं।’