Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. Suella Braverman: भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन को महारानी एलिजाबेथ पुरस्कार मिला, ब्रिटेन की नई सरकार में मिला है अहम पद

Suella Braverman: भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन को महारानी एलिजाबेथ पुरस्कार मिला, ब्रिटेन की नई सरकार में मिला है अहम पद

Suella Braverman: ब्रिटेन में भारतीय मूल की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को एक समारोह में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय वुमन ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए नामित किया गया।

Edited By: Ravi Prashant @iamraviprashant
Published : Sep 24, 2022 22:48 IST, Updated : Sep 24, 2022 22:48 IST
Suella Braverman- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Suella Braverman

Highlights

  • सुएला ब्रेवरमैन ब्रिटेन की नई सरकार का हिस्सा है
  • दुनिया का सबसे अच्छा देश है
  • मां और पिता जी का धन्यवाद

Suella Braverman: ब्रिटेन में भारतीय मूल की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को एक समारोह में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय वुमन ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए नामित किया गया। इस श्रेणी में यह अब तक का पहला पुरस्कार है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस के मंत्रिमंडल में इस महीने शामिल की गईं ब्रेवरमैन ने कहा कि दिवंगत महारानी को समर्पित एशियन एचीवर्स अवार्ड्स 2022 में नयी भूमिका निभाने के लिए यह सम्मान मिला है।

कौन है ब्रेमवमैन?

सुएला ब्रेवरमैन ब्रिटेन की नई सरकार का हिस्सा है। वो लिज ट्रस की सरकार में गृह मंत्री के पद को संभाल रही है। शनिवार उन्हें वुमन ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इस मौक पर उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह पुरस्कार पाकर सम्मानित महसूस कर कर रही हूं। बहुत-बहुत धन्यवाद। किसी भी व्यक्ति को जाति या पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना कुछ हासिल करने के लिए यह दुनिया का सबसे अच्छा देश है। सभी को उनकी क्षमता का एहसास कराने के लिए उनका समर्थन करें, मिलकर काम करते हैं। मां और पिता जी का धन्यवाद।

गृह मंत्री ने रिकॉर्ड संदेश भेजा 

तमिल मूल की उमा और गोवा मूल के क्रिस्टी फर्नांडीस की बेटी ब्रेवरमैन ने समारोह को एक रिकार्ड किया हुआ संदेश भेजा, जहां उनके माता-पिता ने उनकी ओर से पुरस्कार ग्रहण किया। ब्रेवरमैन ने अपने संदेश में कहा कि ‘‘मेरी मां और पिता केन्या और मॉरीशस से 1960 के दशक में आये थे। वे हमारे एशियाई समुदाय के गौरवान्वित सदस्य हैं और मेरा जन्म वेम्बली में हुआ, जो एशियाई समुदाय का केंद्रीय स्थल है।’’ 

अन्य लोगों को भी किया गया सम्मानित 

उन्होंने आगे कहा कि ‘‘गृह मंत्री का पद मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं आपको गौरवान्वित करूंगी।’’ इन पुरस्कारों का यह 20वां वर्ष है। यह ब्रिटेन में दक्षिण एशियाई समुदाय के व्यक्तियों की उपलब्धियों को मान्यता देता है। विभिन्न श्रेणियों में विजेता घोषित किये गये भारतीय मूल के व्यक्तियों में प्रसारणकर्ता नगा मुंचेटट्टी को मीडिया श्रेणी में पुरस्कार दिया गया। करनजीत कौर बैंस को स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर पुरस्कार मिला है। वह वैश्विक स्तर पर ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली महिला सिख भारोत्तोलक हैं। लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड करतार लालवणी को दिया गया है, जो ब्रिटेन के स्वास्थ्यवर्धक ब्रांड विटाबायोटिक्स के संस्थापक हैं। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement