लंदन: पूर्वी लंदन में बाइक सवार बदमाशों की ओर से एक रेस्तरां पर की गई गोलीबारी में घायल 9 साल की एक बच्ची अस्पताल में “मौत से जंग लड़ रही” है। फायरिंग में घायल हुई बच्ची की औपचारिक तौर पर पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि वह केरल की निवासी है। मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि बुधवार रात को लड़की हेकनी के किंग्सलैंड हाई स्ट्रीट में रात्रिभोज के लिए एक रेस्तरां के अंदर थी, इसी दौरान हुई गोलीबारी में उसे गोली लग गई।
तीन अन्य लोगों को लगी गोली
मेट्रोपॉलिटन पुलिस के मुताबिक रेस्तरां के बाहर बैठे तीन लोगों को भी गोली लगी है, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। 26, 37 और 42 साल के इन व्यक्तियों की हालत “स्थिर” बताई जा रही है, हालांकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।
पुलिस कर रही है मदद
मेट्रोपॉलिटन पुलिस डिटेक्टिव चीफ सुप्रिटेंडेंट (डीसीएस) जेम्स कॉनवे ने एक बयान में कहा, “परिवार के साथ रेस्तरां में बैठी नौ साल की बच्ची को गोली लगी है और अस्पताल में उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हमारी संवेदनाएं लड़की और उसके परिवार के साथ हैं, अधिकारी हरसंभव मदद कर रहे हैं।”
अचानक हुई गोलीबारी
इस बीच, लंदन के मलयाली समुदाय से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची का नाम लिसेल मारिया है, जो कोच्चि के मूल निवासी गोथुरुथु के विनय और अजीश की बेटी है। परिवार पूर्वी लंदन के एक इलाके में खाना खा रहे थे, तभी अचानक गोलीबारी हुई। माना जा रहा है कि गोलीबारी किसी गिरोह ने की थी। (भाषा)
यह भी पढ़ें:
यूक्रेन पर उत्तर कोरिया की मिसाइलों से हमला कर रहा है रूस, अमेरिका ने दिए सबूतजर्मनी के इस कदम से भयानक मोड़ ले सकती है रूस-यूक्रेन जंग, पुतिन पहले ही दे चुके हैं चेतावनी