Highlights
- वीडियो में भारतीय को एक मॉल के पास से गुजरते देखा जा सकता है।
- अमेरिकी शख्स भारतीय से पूछता है कि तुम पोलैंड में क्या कर रहे हो?
- अमेरिकी शख्स ने कहा कि तुम हमारी नस्ल का जनसंहार कर रहे हो।
लंदन: भारत के लोगों ने दुनिया के तमाम देशों में अपनी मेहनत और प्रतिभा का लोहा मनवाया है। दुनिया की कुछ सबसे बड़ी कंपनियों के CEO भारतीय मूल के हैं, और मेडिकल एवं इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में हमारा कोई सानी नहीं है। फिर भी अक्सर भारतीय मूल के लोगों को दूसरे देशों में नस्लीय टिप्पणी का शिकार होना पड़ता है। ताजी घटना पोलैंड की है, जहां एक भारतीय शख्स पर नस्लीय टिप्पणी करने और उसे गाली दिए जाने का मामला सामने आया है।
साफ नहीं कि वीडियो किस शहर का है
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी शख्स ने कथित तौर पर भारतीय को ‘परजीवी’ और ‘हमलावर’ जैसे शब्द कहे और उससे ‘देश छोड़कर जाने’ को कहा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक भारतीय को देखा जा सकता है। इस व्यक्ति की पहचान अभी तक उजागर नहीं की जा सकी है। यह भी साफ नहीं है कि वीडियो किस शहर का है, लेकिन ट्विटर पर लोग इस पर टिप्पणी करने के साथ ही वारसा पुलिस को टैग कर रहे हैं।
‘तुम अपने देश वापस क्यों नहीं चले जाते’
वीडियो में भारतीय को एक मॉल के पास से गुजरते देखा जा सकता है। भारतीय इस बीच अमेरिकी को वीडियो बनाने से मना करता है। इसके साथ ही वह उससे पूछ रहा है कि वह यूरोप क्यों आया है। कैमरे के पीछे से शख्स कह रहा है, ‘मैं अमेरिका से हूं। और अमेरिका में, तुम्हारे जैसे बहुत से लोग हैं यहां। तुम पोलैंड में क्या कर रहे हो? तुम यहां क्यों आए हो? क्या तुम पोलैंड पर हमला करने आए हो? तुम अपने देश वापस क्यों नहीं चले जाते?’
‘हम तुम्हें यूरोप में नहीं देखना चाहते’
अमेरिकी शख्स आगे कहता सुनाई दे रहा है, ‘तुम लोग हमारी मातृभूमि पर हमला क्यों कर रहे हो? तुम्हारे पास भारत है। तुम गोरे लोगों की जमीन पर आकर उस पर कब्जा क्यों करते हो? तुम अपना देश क्यों नहीं बनाते? तुम पैरासाइट यानी कि परजीवी क्यों हो? तुम हमारी नस्ल का जनसंहार कर रहे हो। तुम हमलावर हो, तुम अपने घर जाओ। हम तुम्हें यूरोप में नहीं देखना चाहते। पोलैंड केवल पोलिश लोगों के लिए है। तुम पोलिश नहीं हो।’
सोशल मीडिया पर निंदा कर रहे लोग
अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह घटना कब हुई या इन दोनों लोगों के बीच यह बातचीत कब की है। सोशल मीडिया पर लोग इसे ‘शर्मनाक नस्लीय टिप्पणी’ बताकर निंदा कर रहे हैं। इस घटना से एक हफ्ते पहले अमेरिका के टेक्सास में भारतीय अमेरिकी महिलाओं के एक ग्रुप पर मैक्सिको की एक महिला ने नस्लीय टिप्पणी की थी। इसके अलावा भी कई मौकों पर भारतीय मूल के लोगों पर नस्लीय हमलों के मामले सामने आते रहे हैं।