Saturday, March 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. भारत-ओमान ने व्यापार और निवेश में लिया नया संकल्प, विदेश मंत्री जयशंकर और अलबुसैदी में हुई वार्ता

भारत-ओमान ने व्यापार और निवेश में लिया नया संकल्प, विदेश मंत्री जयशंकर और अलबुसैदी में हुई वार्ता

भारत-ओमान के बीच व्यापार, ऊर्जा समेत कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय वार्ता हुई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ओमान के समकक्ष अलबुसैदी से इस बारे में बातचीत की है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Feb 16, 2025 17:47 IST, Updated : Feb 16, 2025 17:47 IST
विदेश मंत्री एस जयशंकर और ओमान के समकक्ष बद्र अलबुसैदी
Image Source : PTI विदेश मंत्री एस जयशंकर और ओमान के समकक्ष बद्र अलबुसैदी

मस्कट: भारत और ओमान के बीच दोस्ती अब एक नए मुकाम पर पहुंचने वाली है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को अपने ओमान के समकक्ष बद्र अलबुसैदी के साथ व्यापार, निवेश और ऊर्जा सुरक्षा में द्विपक्षीय सहयोग पर व्यापक चर्चा की है। इससे दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में बड़े समझौते किए जाने पर सहमति बनने के आसार हैं। 

बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर आठवें हिंद महासागर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ओमान की राजधानी मस्कट पहुंचे हैं। जयशंकर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आज सुबह ओमान के विदेश मंत्री बद्र अलबुसैदी से मिलकर बहुत खुशी हुई। (मैं) आठवें हिंद महासागर सम्मेलन की सफलतापूर्वक मेजबानी करने में उनके व्यक्तिगत प्रयासों की सराहना करता हूं।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘ व्यापार, निवेश और ऊर्जा पर परस्पर सहयोग पर हमने व्यापक चर्चा की।’’

भारत-ओमान संबंधों के 70 साल पूरे

बता दें कि भारत और ओमान के राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे हो गए हैं। ऐसे में दोनों नेताओं ने राजनयिक संबंधों की 70 वीं वर्षगांठ पर संयुक्त रूप से प्रतीक चिह्न जारी किया। उन्होंने ‘मांडवी टू मस्कट: इंडियन कम्युनिटी एंड शेयर्ड हिस्ट्री ऑफ इंडिया एंड ओमान’ नामक एक पुस्तक का भी संयुक्त रूप से विमोचन किया। ओमान सरकार का कहना है कि अगस्त 2024 में उसके देश में रह रहे भारतीयों की संख्या करीब 664,783 है। (भाषा)

यह भी पढ़ें

यहां लोग मातृ भाषा को हल्के में लेते हैं और उधर UN ने कहा-"हिंदी संयुक्त राष्ट्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है"

 

पाकिस्तान में हुई 2 भीषण सड़क दुर्घटनाएं, 16 लोगों की दर्दनाक मौत और 45 घायल

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement