Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. भारत और ब्रिटेन अब अंतरिक्ष में भी लिखेंगे दोस्ती की इबारत, चीन को मिलेगी कड़ी टक्कर

भारत और ब्रिटेन अब अंतरिक्ष में भी लिखेंगे दोस्ती की इबारत, चीन को मिलेगी कड़ी टक्कर

अंतरिक्ष में ब्रिटेन के साथ संपर्क स्थापित होने से भारत की ताकत और बढ़ने वाली है। ब्रिटेन ने भारत के साथ मिलकर अंतरिक्ष में सहयोग करने और सामंजस्य स्थापित कर चाहता है

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published on: July 12, 2023 13:07 IST
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और पीएम मोदी- India TV Hindi
Image Source : FILE ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और पीएम मोदी

भारत और ब्रिटेन की दोस्ती अब एक नए मुकाम पर पहुंचने वाली है। दोनों देश मिलकर अब अंतरिक्ष में बड़ा काम करने जा रहे हैं। इसके तहत भारत और ब्रिटेन अपने अंतरिक्ष समूहों के बीच संपर्क स्थापित करेंगे। ऐसा होने पर भारत की अंतरिक्ष में ताकत और अधिक मजबूत हो जाएगी। आज का भारत अब समुद्र, अंतरिक्ष और स्सपेस टेक्नोलॉजी में चीन और अमेरिका को टक्कर देने की स्थिति में पहुंच गया है। इससे चीन की चिंता बढ़ रही है। हाल ही में पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान भी पीएम मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन ने समुद्र से लेकर अंतरिक्ष तक सहयोग बढ़ाने का ऐलान किया था। ऐसे में तय है कि जल्द भारत चीन को अंतरिक्ष में कड़ी प्रतिस्पर्धा देने वाले देश के रूप में आगे बढ़ रहा है।

ब्रिटेन के विज्ञान, शोध तथा नवाचार मंत्री जॉर्ज फ्रीमैन ने कहा कि भारत और ब्रिटेन अंतरिक्ष के क्षेत्र में देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देते हुए अपने अंतरिक्ष समूहों के बीच संपर्क स्थापित करेंगे। फ्रीमैन ने कहा कि भारत और ब्रिटेन इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि वे ‘लोअर अर्थ ऑब्जर्वेशन’ की कक्षाओं का किस प्रकार से बेहतर उपयोग तथा सैटेलाइट संचार का विनियमन कर सकते हैं। फ्रीमैन के अनुसार दोनों देश परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में मिलकर काम करने और परमाणु विखंडन तथा संलयन में समन्वय की बाट जोह रहे हैं।

भारत के लिए बढ़ेंगे अवसर

फ्रीमैन के अनुसार  हम ब्रिटेन के अंतरिक्ष समूह पार्कों को भारत के अंतरिक्ष पार्क से जोड़ने पर विचार कर रहे हैं, इसकी शुरुआत लेस्टर से होगी। इस कवायद का मकसद अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था को विकसित करना और व्यावसायिक अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था में ब्रिटेन के वैज्ञानिकों और नवप्रवर्तकों के साथ काम करने वाले युवा भारतीय वैज्ञानिकों की नई पीढ़ी के लिए कौशल को और बढ़ाना है।’’ फ्रीमैन पिछले सप्ताह जी20 विज्ञान मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए मुंबई में थे। उन्होंने अपने भारतीय समकक्ष जितेंद्र सिंह से भी मुलाकात की

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement