Friday, March 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. अब इस देश में शुरु हुआ किसानों का विरोध प्रदर्शन, सड़कों पर खड़े किए ट्रैक्टर; पुलिस से हुई झड़प

अब इस देश में शुरु हुआ किसानों का विरोध प्रदर्शन, सड़कों पर खड़े किए ट्रैक्टर; पुलिस से हुई झड़प

यूनान में किसान सड़कों पर उतर आए हैं। किसानें ने दूसरे सबसे बड़े शहर तेसालोनिकी में विरोध प्रदर्शन किया है। किसान फसल नुकसान सहित विभिन्न मुद्दों पर सरकार से समर्थन की मांग कर रहे हैं।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Feb 20, 2025 13:21 IST, Updated : Feb 20, 2025 13:21 IST
यूनान में किसानों का प्रदर्शन
Image Source : AP यूनान में किसानों का प्रदर्शन

तेसालोनिकी: यूनान के दूसरे सबसे बड़े शहर तेसालोनिकी में बुधवार देर रात प्रदर्शनकारी किसानों की पुलिस के साथ झड़प हो गई। इससे पहले उन्होंने उस स्थान के पास सुरक्षा घेरा तोड़ने का प्रयास किया, जहां प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस भाषण दे रहे थे। इस घटना में किसी के घायल होने या गिरफ्तारी की तत्काल कोई खबर नहीं है। 

ट्रैक्टरों से सड़कों को किया अवरुद्ध

मध्य यूनान से 1,000 से अधिक प्रदर्शनकारी लगभग 50 ट्रैक्टरों के काफिले के साथ उत्तरी शहर पहुंचे। काले झंडे दिखाते हुए किसानों ने आपातकालीन लाइटें जलाकर रात को रैली के दौरान तेसालोनिकी में मुख्य सड़कों को अपने ट्रैक्टरों से अवरुद्ध कर दिया। इस दौरान ट्रैफिक पूरी तरह से ठप हो गई।

यूनान में किसानों का प्रदर्शन

Image Source : AP
यूनान में किसानों का प्रदर्शन

किसानों का है बुरा हाल

देखने वाली बात है कि, हाल के महीनों में पूरे यूरोप में किसानों ने इसी तरह के प्रदर्शन किए हैं। यूनान में कृषि संघ कई हफ्तों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसमें जलवायु परिवर्तन के कारण होने वाले फसल नुकसान सहित विभिन्न मुद्दों पर सरकार से समर्थन की मांग की गई है। मध्य यूनान के तेसली में आंदोलन ने गति पकड़ ली है, जहां किसान अब भी 2023 के आखिर में आई विनाशकारी बाढ़ के बाद बुरे हालात से जूझ रहे हैं। (एपी)

यह भी पढ़ें:

भारतीय चुनाव को लेकर ट्रंप का बाइडेन सरकार पर बड़ा आरोप, 'वो किसी और को जिताने की कोशिश कर रहे थे'

कराची हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी का बड़ा बयान, बोले 'जिहादियों के खिलाफ हिंदुओं के साथ खड़ी है पाक सेना'

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement