Sunday, March 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. जर्मनी के इस शहर में भीड़ में घुसी कार, 28 लोगों को कुचला, अफगान शरणार्थी पर हमले का शक

जर्मनी के इस शहर में भीड़ में घुसी कार, 28 लोगों को कुचला, अफगान शरणार्थी पर हमले का शक

जर्मनी में एक कार ने भीड़ में घुसकर 28 लोगों को कुचल डाला है। अब तक ये कंफर्म नहीं हो पाया है कि क्या ड्राइवर ने जानबूझकर लोगों को कार से टक्कर मारी है?

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Feb 13, 2025 17:20 IST, Updated : Feb 13, 2025 23:46 IST
जर्मनी में भीषण हादसा।
Image Source : AP जर्मनी में भीषण हादसा।

यूरोपियाई देश जर्मनी से एक दिल दहला देने वाली घटना की खबर सामने आ रही है। देश के प्रसिद्ध शहर म्युनिख में गुरुवार को एक कार भीड़ में घुस गई और लोगों को कुचल डाला। जानकारी के मुताबिक, इस घटना में कम से कम 28 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं। जर्मन पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है बताया है कि इस घटना में चालक ‘बच गया है और अब उसे कोई खतरा नहीं है। भीड़ में वाहन घुसा देने की घटना को लेकर बवेरिया के गर्वनर का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि ये घटना हमला प्रतीत होती है। दूसरी ओर पुलिस ने कहा है कि उन्हें संदेह है कि घटना को अंजाम 24 वर्षीय व्यक्ति ने दिया जो अफगान शरणार्थी है।

कैसे हुई पूरी घटना?

AP ने जर्मन अधिकारियों के हवाले से बताया है कि गुरुवार को म्यूनिख में एक ड्राइवर ने लोगों पर कार चढ़ा दी। इस हादसे में बच्चों समेत करीब 20 लोग घायल हो गए हैं। ये घटना सुबह 10:30 बजे के करीब  म्यूनिख शहर के पास एक चौराहे पर हुई थी। अब तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि क्या ड्राइवर ने लोगों को जानबूझकर कार से टक्कर मारी थी या नहीं। पुलिस ने बताया है कि ड्राइवर घटनास्थल पर सुरक्षित है और अब उसे कोई खतरा नहीं है।

दो घायलों की हालत गंभीर

घटना की जो तस्वीर सामने आई है  उसमें जूतों सहित मलबे के साथ एक क्षतिग्रस्त कार देखी जा सकती है। पुलिस ने बताया है कि घटना में घायल हुए करीब 28 लोगों की देखभाल की जा रही है। इनमें से दो लोगों की हालत काफी गंभीर है। क्षेत्र के मेयर ने कहा है कि वह इस घटना से गहरे सदमे में हैं। उन्होंने बताया है कि घायलों में बच्चे भी शामिल हैं।

जल्द होना है बड़ा सम्मेलन

AP के मुताबिक, जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय वहां सर्विस वर्कर्स यूनियन का प्रदर्शन हो रहा था। ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घायलों में प्रदर्शनकारी भी शामिल हैं या नहीं। बता दें कि जल्द ही शुक्रवार से अंतरराष्ट्रीय विदेश और सुरक्षा नीति अधिकारियों की एक वार्षिक बैठक- म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन शुरू होने जा रहा है। इसके लिए क्षेत्र में भारी सुरक्षा देखने को मिलेगी। (भाषा के इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें- ब्रिटेन में भारतीय मूल की महिला के साथ दुर्व्यवहार, अंग्रेज ने की नस्लीय टिप्पणी, जानें पूरा मामला

Modi-Macron talks: मोदी और मैक्रों ने वार्ता के दौरान कहा-नई ऊंचाई तक पहुंचे भारत-फ्रांस संबंध

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement