Monday, December 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. रूस से जंग के बीच यूक्रेन पहुंचे जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज, जानें क्यों अहम है यह दौरा

रूस से जंग के बीच यूक्रेन पहुंचे जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज, जानें क्यों अहम है यह दौरा

रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। इस बीच जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज यूक्रेन पहुंचे हैं। जर्मन चांसलर ने कह है कि जर्मनी, यूरोप में यूक्रेन का सबसे मजबूत समर्थक बना रहेगा।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Dec 02, 2024 18:54 IST, Updated : Dec 02, 2024 18:54 IST
German Chancellor Olaf Scholz Ukraine visit- India TV Hindi
Image Source : AP German Chancellor Olaf Scholz Ukraine visit

कीव: जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज सोमवार को आधिकारिक यात्रा पर यूक्रेन पहुंचे। कुछ सप्ताह पहले ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ फोन पर बातचीत करने के लिए उनकी (शोल्ज की) आलोचना की थी। शोल्ज की यूक्रेन यात्रा ऐसे समय में हुई है जब इस बात को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नया प्रशासन यूक्रेन को लेकर क्या रुख रखेगा। रिपब्लिकन नेता ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद इस संघर्ष को समाप्त कराने का वादा किया है।

जर्मनी नहीं देगा लंबी दूरी की मिसाइल

इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शुक्रवार को कहा था कि यूक्रेन को नाटो की सदस्यता की पेशकश इस युद्ध की भयावहता को कम कर सकती है। शोल्ज की यात्रा, फरवरी में जर्मनी में होने वाले संभावित चुनाव से पहले हो रही है। चुनावी अभियान शुरू होने के साथ ही शोल्ज ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े आपूर्तिकर्ता के रूप में जर्मनी की स्थिति साफ की है। साथ ही युद्ध को बढ़ने से रोकने के लिए अपनी ओर से प्रयास करने और लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल ‘टॉरस’ देने से इनकार करने पर भी प्रकाश डाला है। 

'जर्मनी बना रहेगा यूक्रेन का समर्थक'

ओलाफ शोल्ज ने कहा कि, जेलेंस्की के साथ अपनी बैठक में वह इस महीने अतिरिक्त सैन्य आपूर्ति की घोषणा करेंगे, जो बढ़कर 65 करोड़ यूरो का हो जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘जर्मनी, यूरोप में यूक्रेन का सबसे मजबूत समर्थक बना रहेगा।’’ नवंबर में जेलेंस्की ने पुतिन से बात करने के लिए शोल्ज की आलोचना की थी, जो लगभग दो वर्षों में एक प्रमुख पश्चिमी शक्ति के मौजूदा नेता के साथ पहली बातचीत थी। (एपी)

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान में बच्चों ने खिलौना समझकर उठा लिया बम, सगे भाइयों समेत 3 की मौत

कराची से लेकर लाहौर तक, पाकिस्तान में बेहद स्लो हुआ इंटरनेट; जानिए क्या है वजह

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement