Highlights
- फ्रांस के राष्ट्रपति पर टमाटर से हमला
- सार्वजनिक तौर पर घूमने निकले थे इमैनुएल मैक्रों
- पिछली साल अंडे और थप्पड़ से हो चुका है हमला
Tomatoes thrown at Emmanuel Macron: पिछली साल थप्पड़ और अंडे की मार खा चुके फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को एक बार फिर टमाटर मारकर चोट पहुंचायी गई है। यह घटना पेरिस के एक लोकल मार्केट में हुई। फ्रांस का चुनाव जीत चुके मैक्रों बुधवार को सार्वजनिक तौर पर घूमने निकले थे, तभी पेरिस के एक बाजार में कुछ लोगों ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया। जिसके बाद उनके गार्ड्स ने लोगों को हटाने की कोशिश की जिससे नाराज होकर लोग हाथापाई पर उतर आए। इस बीच वहां मौजूद कुछ लोग कैरी बैग से टमाटर निकालकर फेंकने लगे।
मैक्रों पर हमला के बाद फूड मार्केट में मची अफरा-तफरी
इस घटना के बाद गार्ड्स तुरंत एक्शन में आ गए और कवर शिल्ड तैयार कर ली। इसके बाद राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को वहां से सुरक्षित निकाला गया। मैक्रों जिस मार्केट में पहुंचे थे, वह एक फूड मार्केट है। यहां वह लोगों से बातचीत कर रहे थे, तभी कुछ लोगों ने हमला कर दिया। घटना के दौरान वहां काफी अफरा-तफरी मच गई। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मैक्रों 'मरीन ले पेन' को हराकर दूसरी पर फ्रांस के राष्ट्रपति बने हैं
बता दें, इमैनुएल मैक्रों अपने प्रतिद्वंद्वी 'मरीन ले पेन' को हराकर दूसरी पर फ्रांस के राष्ट्रपति बने हैं। इस बार फ्रांस के चुनाव में स्वास्थ्य, महंगाई, इनकम बड़े मुद्दे थे। राष्ट्रपति पद की दौड़ में इस बार 12 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे थे। लेंकिन फ्रांस की जनता ने दोबारा मैक्रों को ही चुना।
पिछली साल अंडे और थप्पड़ से हुआ था हमला
पिछली साल भी जून के महीने में ड्रोम के इलाके में लोगों से मुलाकात के दौरान एक शख्स ने मैक्रों को थप्पड़ जड़ दिया था। पिछली साल ही मैक्रों लियॉन के दौरे पर गए हुए थे, इस दौरान एक शख्स ने मैक्रों पर अंडा फेंक दिया था। अंडा फेंकने की घटना सितंबर 2021 में हुई थी। यह हमला उस वक्त हुआ था जब मैक्रों 'फ्रांसीसी गैस्ट्रोनॉमी' को बढ़ावा देने के लिए लियॉन पहुंचे हुए थे।