नीदरलैंड सरकार का कहना है कि वह 17 रूसी खुफिया अधिकारियों को निष्कासित कर रही है और बताया कि उनकी उपस्थिति 'राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा' है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि रूसी राजदूत को मंगलवार को तलब किया गया और कहा गया कि जिन अधिकारियों को राजनयिक के रूप में मान्यता दी गई है, उन्हें देश से हटाया जाना है।
मंत्रालय ने कहा कि उसने राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर यह फैसला किया। मंत्रालय ने कहा, 'नीदरलैंड के खिलाफ खुफिया खतरा अधिक बना हुआ है। व्यापक अर्थों में रूस का वर्तमान रवैया इन खुफिया अधिकारियों की उपस्थिति को अवांछनीय बनाता है।'
सरकार ने कहा कि उसने अमेरिका, पोलैंड, बुल्गारिया, स्लोवाकिया, एस्टोनिया, लातविया, लिथुआनिया और मोंटेनेग्रो द्वारा समान निष्कासन का हवाला देते हुए “कई समान विचारधारा वाले देशों” के परामर्श से निर्णय लिया।